मध्य प्रदेश के खनिज विभाग में बड़ा फेरबदल एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के हुए ट्रांसफर देखे सूची

खनिज विभाग के सहायक खनिज अधिकारी निरीक्षक और सहायक निरीक्षकों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं

MP Mineral Department Transfer : मध्य प्रदेश शासन ने मंगलवार की देर शाम को खनिज विभाग में बड़े फिर बदला करते हुए अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए खनिज विभाग के सहायक खनिज अधिकारी निरीक्षक और सहायक निरीक्षकों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं इन आदेश में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के 16 अधिकारियों के तबादले हुए हैं ।

जिसमें श्रीमती आकांक्षा पटेल खनिज अधिकारी जिला रतलाम को नवीन पद स्थापना देते हुए जिला सिंगरौली पदस्थ किया गया है ।

  • श्री  SK राय खनिज अधिकारी जिला सिंगरौली को जिला अनूपपुर पदस्थ किया है।  
  • राकेश कनेरिया सहायक खनिज अधिकारी जिला झाबुआ को नवीन पदस्थापना देते हुए जिला धार में पदस्थ किया है।
  • धर्मेंद्र सिंह चौहान उपसंचालक संचालनालय भोमिकी खनिकर्म bhopal को कलेक्टर कार्यालय जिला सीहोर में पदस्थ किया है ।
  • राजेंद्र परमार खनिज अधिकारी कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा जिला सीहोर को नवीन पदस्थ देते हुए कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा जिला shivpur मैं नवीन प्रतिस्थापन दी है ।
  • ज्ञानेश्वर तिवारी सहायक खनिज अधिकारी संचालनालय भोपाल को कार्यालय कलेक्टर जिला छतरपुर में पदस्थ किया है।
  • दिनेश डुडवे सहायक प्रभारी अधिकारी कार्यालय कलेक्ट जिला भिंड को कार्यालय कलेक्टर जिला बड़वानी में नवीन पद स्थापना दी है ।
  • राहुल सॉलिड सहायक खनिज अधिकारी जिला मंडला को कलेक्टर कार्यालय जिला शहडोल में पदस्थ किया है।
  • जयदीप नामदेव सहायक खनिज अधिकारी कलेक्टर कार्यालय जिला इंदौर को नवीन पद स्थापना देते हुए कलेक्टर कार्यालय जिला सीधी में पदस्थ किया गया है।  
  • जुबान सिंह सहायक खनिज अधिकारी जिला धार को नवीन पद स्थापना देते हुए कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा जिला झाबुआ में पदस्थ किया है।
  • संजय सोलंकी सहायक खनिज अधिकारी कलेक्टर कार्यालय जिला उज्जैन को संचालनालय खनिज कम भोपाल में पदस्थ किया है।
  • कुमारी कामना गौतम सहायक खनिज अधिकारी कलेक्टर कार्यालय खनिज शाखा जिला बुरहानपुर को नई पदस्थापना देते हुए कलेक्टर कार्यालय खनिज शाखा जिला उज्जैन में पदस्थ किया है।
  • श्रीमती खुशबू वर्मा खनिज निरीक्षक कलेक्टर कार्यालय जिला छिंदवाड़ा को नवीन पद स्थापना देते हुए कलेक्टर कार्यालय जिला बालाघाट में पदस्थ किया है ।
  • शंकर कनेश खनिज निरीक्षक कार्यालय कलेक्टर शाखा जिला झाबुआ को नवीन प्रतिस्थापन देते हुए कलेक्टर कार्यालय खनिज शाखा जिला रतलाम में पदस्थ किया है ।
  • जगन सिंह सहायक खनिज अधिकारी कलेक्टर कार्यालय खनिज शाखा जिला धार को कलेक्टर कार्यालय खनिज शाखा जिला बुरहानपुर में पदस्थित किया है।
यह भी पढिये :-
Mandsaur News : पुलिस ने पुलिस को पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने कांस्टेबल को 15000 की रिश्वत लेते पड़ा

समस्त अधिकारियों के स्थानांतरण प्रशासकीय आधार पर हुए हैं।

 

Related Articles