About us
About Tandav Media
आज की सोशल मीडिया के दौर में जहां लोगों को चंद मिनटों में देश-विदेश की जानकारियां तुरंत मिल जाती हैं, कुछ खबरों में सत्यता को लेकर कई सवाल उठते हैं और कुछ जानकारियां अफवाहों के रूप में भी सोशल मीडिया पर ज्यादा आती हैं. लोगों को बाद में पता चलता है कि महज यह एक अफवाह थी, इन्हीं सब को देखते हुए हम आपको पूर्ण सत्य और प्रमाणिकता के साथ आपके लिए जानकारियां और खबरें लेकर आए हैं. खबरों का माध्यम tandavmedia.com (तांडव मीडिया) नाम से होगा जिसमें निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए हम पत्रकारिता करेंगे
Tandav Media का उद्देश्य…
Tandav Media टीम मैं पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद सालों की निष्पक्ष, निर्भीक ,सकारात्मक,तथ्यात्मक और इमानदार पत्रकारों होंगे जो आपको हिंदी भाषा के माध्यम से आप तक खबरें पहुंचाने का प्रयास मैं रहेंगे हम उन सभी दायित्वों का पालन भी करेंगे जो देश हित में हो।
आपका
आलोक सिंह
एडिटर इन चीफ