MP Weather 29 December 2024: मध्यप्रदेश मे मौसम का डबल अटैक तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड का असर तेज

गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई

MP Weather 29 December 2024: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि पश्चिमी विक्षों के आगे बढ़ने से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है जी हां बताया जा रहा है कि सोमवार को फिर से तापमान में गिरावट आने के साथ में ठंडी का असर तेज होने का अनुमान है।

इससे पहले आज रविवार को ज्यादातर शहरों में बादल भी छाई रहेगी और गलत चमक के साथ में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी को जारी किया गया है इतना ही नहीं बल्कि कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही है अगले 3 दिन तक के प्रदेश में ठंडी और अधिकांश से हिस्सों में जारी की गई है।

बताया जा रहा है कि यह नए साल के पहले हफ्ते में कई शहरों में शीतलहर चलेगी और 3 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ पहुंच सकता है जिसका असर मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा ।

इन जिलों में बारिश 

आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि रविवार रीवा महूगंज कटनी सिवनी बालाघाट मंडल सागर छतरपुर टीकमगढ़ विदिशा रायसेन तथा नर्मदा पुरम देवास जिलों में कही गई ओलावृष्टि हो सकती है ।

यह भी पढिये :-
MP Weather 2024: मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में सर्दी का सितम सर्द हवाएं बढ़ाने लगीं ठिठुरन

टीकमगढ़ दमोह कटनी सिंगरौली सीधी नर्मदा पुरम खजुराहो और उमरिया में गरज चमक के साथ में हल्की बारिश हो सकती है राजधानी भोपाल सीहोर विदिषा खंडवा देवास हरदा बैतूल पचमढ़ी नरसिंहपुर सागर दक्षिण अशोकनगर सतना चित्रकूट मैहर शहडोल अनूपपुर मंडल और सिवनी में बूंदाबांदी के उम्मीद है ।

भोपाल सीहोर राजगढ़ बैतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा खरगोन बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ धार व इंदौर रतलाम उज्जैन व शाजापुर आगर गुना अशोकनगर शिवपुरी

ग्वालियर व दतिया भिंड मुरैना शिवपुर सिंगरौली सीधी सतना अनूपपुर शहडोल उमरिया डिंडोरी जबलपुर नरसिंहपुर छिंदवाड़ा पन्ना दमोह निवाड़ी मैहर और पांढुर्ना में भी मौसम बदला रहेगा।

यहां छाएगा कोहरा

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि रविवार को भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर राजगढ़ मंदसौर नीमच गुना अशोकनगर तथा शिवपुरी दतिया ग्वालियर भिंड मुरैना छतरपुर टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्का से मध्य कोहरा छाया रहेगा।

यह भी पढिये :-
MP Cold Alert: मध्यप्रदेश शीतलहर की चपेट में ,अभी नहीं मिलेगी राहत, जानिए कब तक रहेगी कड़ाके की ठंड

सोमवार भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर राजगढ़ मंदसौर नीमच गुना अशोकनगर शिवपुरी ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना शिवपुर छतरपुर टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोहरा छाया रहेगा।

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग का नया अपडेट

आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि वर्तमान में उत्तर पश्चिम तथा भारत के ऊपर जेट पूर्वी दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान पर एक और प्रेरित चक्रवात तथा बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात भी बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास में मौजूद है पंजाब से लेकर के अरब सागर तक के एक द्रोणीका भी बन गई है जो राजस्थान पर भी प्रेरित चक्रवात से होकर के गुजर रही है।

और इसी की वजह से ज्यादातर शहरों में बादल बारिश होने की स्थिति बनी हुई है पश्चिमी विक्षोभ के जाने से फिर तापमान में गिरावट आएगी ।

30 से 31 दिसंबर को प्रदेश में ठंड और अधिकांश इस समय घना कोहरा जाने की अनुमान है नए साल के पहले हफ्ते में कई शहरों में शीतलहर भी चलेगी।

 

Related Articles