SBI Public Provident Fund : 1 अप्रैल से इस स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा लाखों का मुनाफा,जानिए कितना मिलेगा रिटर्न

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्‍कीम पर अभी 7.1 फीसदी सालाना ब्‍याज  मिल रहा है। इस स्‍कीम में अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होता है।

  • एसबीआई पीपीएफ की खास बातें
  • 1 साल में 50 हजार जमा पर रिटर्न
  • कैसे खुलेगा पीपीएफ अकाउंट

SBI Public Provident Fund : पब्लिक प्रोविडेंट फंड  भारत में निवेशकों के लिए सबसे भरोसेमंद और टैक्‍स एफिशिएंट बचत योजनाओं में शामिल की गई है।इसमें निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते है।पीपीएफ लंबी अवधि के लिए निवेश को बढ़ावा देने वाली स्‍कीम है, जो खासतौर से उन निवेशकों के बीच लोकप्रिय है।

जो निवेश के लिए सुरक्षित विकल्‍प की तलाश में  रहते है उनके लिए यह स्कीम काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में भी है।जो निवेशक अपनी जमा पूंजी को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए लंबी अवधि में अपने लिए बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, वह एसबीआई के पीपीएफ अकाउंट पर विचार कर सकते हैं।

एसबीआई पीपीएफ की खास बातें

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्‍कीम पर अभी 7.1 फीसदी सालाना ब्‍याज  मिल रहा है। इस स्‍कीम में अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होता है।वहीं इस स्‍कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कर सकते हैं।

SBI Public Provident Fund scheme
SBI Public Provident Fund scheme

पीपीएफ में मैच्‍योरिटी पीरियड 15 साल रखा गया है।लेकिन इसे एक बार में 5 साल के लिए और एक्‍सटेंड कर सकते हैं।5 साल एक्‍सटेंड पीरियड पूरा होने के बाद फिर इसे एक बार में 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है। पीपीएफ खाते में योगदान इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्‍शन 80सी के तहत टैक्‍स डिडक्‍शन के लिए पात्र है।

  • मिनिमम डिपॉजिट इस योजना  500 रुपये सालाना निवेश करना होता है।
  • मैक्सिमम डिपॉजिट  1.5 लाख रुपये सालाना करना होता है।
  • मैच्‍योरिटी पीरियड में 15 साल लगते है।
  • ब्‍याज दर की बात करे तो 7.1 % सालाना लगता है।
  • टैक्‍स बेनेफिट 80C के तहत EEE स्‍टेटस
  • लोन की सुविधा इसमें उपल्ब्ध होगी।

1 साल में 50 हजार जमा पर रिटर्न

  • पीपीएफ में हर साल डिपॉजिट पर 50,000 रुपये मिलेगा।
  • ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज
  • मैच्योरिटी पीरियड 15 साल होगा।
  • 15 साल में कुल जमा  7,50,000 रुपये होगा।
  • 15 साल बाद फंड  6,06,070 रुपये होगा।
  • ब्याज का फायदा  3,03,035 रुपए होगा।

कैसे खुलेगा अकाउंट

पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन खोलने की सुविधा है।अगर आन एसबीआई के मौजूदा ग्राहक हैं तो नेट बैंकिंग के जरिए आसानी से पीपीएफ अकाउंट शुरू कर सकते हैं।

  • SBI इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन करें
  • “Request & Enquiries” पर क्लिक करें
  • “New PPF Account” सेलेक्‍ट करें
  • जरूरी जानकारियों की डिटेल भरें
  • जरूरी डिटेल भरने के बाद प्रॉसीड करें
  • जितना फंड निवेया करना है, उसे नेट बैकिंग क जरिए अकाउंट में जमा करें

ये भी पढ़े:-Post Office Time Deposit Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करने पर होगें मालामाल,जानिए कैसे करे निवेश

Related Articles