UP News : हनीमून में हुआ कुछ ऐसा, लोटते ही ससुराल के सामने धरने पर बैठ गई नई नवेली दुल्हन,जानिए पूरा मामला
पुलिस लगातार विवाहित को समझाने का प्रयास कर रही है।लेकिन वह नहीं मानी और पुलिस को तहरीर देने से भी मना कर दिया है। पीड़िता एलएलबी-एलएलएम पास है
- पति ने दहेज में 50 लाख की मांग की
- पति ने शादी क्यों की और छोड़ना क्यों चाहते
- ससुराल वालों ने घर का दरवाजा नहीं खोला
- बेटी के ससुराल वालों की हर मांग पूरी कर रहे
UP News : ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर नवविवाहिता ससुराल के बाहर सगे संबंधी के साथ टेंट लगाकर धरना देकर बैठ गई। आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने घर के दरवाजे बंद कर दिए है। मामला काफी हैरान कर देने वाला है।
पुलिस लगातार विवाहित को समझाने का प्रयास कर रही है।लेकिन वह नहीं मानी और पुलिस को तहरीर देने से भी मना कर दिया है। पीड़िता एलएलबी-एलएलएम पास है और वह बस यह जानना चाहती की उसकी गलती क्या हुई है?
पति ने दहेज में 50 लाख की मांग की
आरोप लगाया है कि हनीमून ट्रिप के दौरान पति ने जूस के नाम पर शराब पिलाई और फिर पति ने दहेज में 50 लाख की मांग कर दी।बुढ़ाना के चांदनी वाला मंदिर भटवाड़ा दक्षिण मोहल्ला निवासी शालिनी सिंघल पुत्री पवन सिंघल ने बयान दिया है की 12 फरवरी 2025 को उसकी शादी एटूजेड कॉलोनी निवासी प्रणव सिंघल पुत्र वीरेंद्र सिंघल से हुई थी। 15 फरवरी को वह हनीमून मनाने के लिए बाली गए थे।
होली के बाद लाने के लिए कहा
असल में यहीं से लड़ाई शुरु हो गई थी और 21 फरवरी वह लौट आए थे। पीड़िता ने कहा है की होली पर छह मार्च को ससुराल वालों ने मायके भेजा था और होली के बाद लाने के लिए कहा था। पति 26 मार्च को पति मायके लेने के लिए भी आए और दहेज में 50 लाख रुपये देने की मांग कर दी पिता ने 50 लाख देने से मना कर दिया तो पति लेने ही नहीं आया।
ससुराल वालों ने घर का दरवाजा नहीं खोला
इसके बाद कई लोगों ने बाते की और ससुराल वालों ने ले जाने का वादा दिया, लेकिन कोई लेने नही आया।पीड़िता ने कहा की रविवार ढाई बजे वह घरवालों को बिना बताए ससुराल आ गई थी।लेकिन ससुराल वालों ने घर का दरवाजा नहीं खोला। ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला तो वह ससुराल के सामने पहले अकेली ही धरना देकर बैठ गई।
बेटी के ससुराल वालों की हर मांग पूरी कर रहे
शालिनी ने कहा है पहली होली वह ससुराल में नहीं मना सकी थी। इस लिए घर से सोच कर निकली थी कि नवरात्र के सारे व्रत ससुराल में रहकर ही पूरे करेगी। लेकिन उसे नहीं पता था कि ससुराल वाले उसके साथ इस तरह का व्यवहार करेगे।आरोप लगाया है कि लाख मिन्नत के बाद भी ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। शालिनी के पिता ने बताया है कि शादी के बाद से ही बेटी के ससुराल वालों की हर मांग पूरी कर रहे है। वह सिर्फ यह जानना चाहते है कि बेटी की गलती क्या है?
पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया
रात में शालिनी के सगे संबंधियों को पता चला तो वह भी पहुंचे गए और बेटी की ससुराल के सामने टेंट लगाकर धरना शुरू कर दी। पीड़िता ने कहा है की ससुरालियों ने पुलिस को बुलाया था। आरोप लगाया h है कि मदद करने के बजाए पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया है।दो घंटे बाद पुलिस वहां से चली गई, लेकिन शालिनी अपनी मांग पर अड़ी है।
पति ने शादी क्यों की और छोड़ना क्यों चाहते
शालिनी ने कहा है की पति आर्किटेक्ट हैं। पूरी योजना के द्वारा ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। शालिनी का कहना था कि यह पारिवारिक विवाद है। पुलिस को शामिल नहीं करना था।अभी कुछ बिगड़ना नहीं है। वह सिर्फ यह जानना चाहती है कि पति ने शादी क्यों की और छोड़ना क्यों चाहते हैं। नई मंडी कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़िता अगर शिकायत करती है तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शालिनी की धरना अभी जारी है।
ये भी पढ़े:-Monalisa Viral Girl : महेश्वर की वायरल गर्ल और सनोज मिश्रा: सच्चाई या साज़िश?