MP News : लड़की को डांस कोरियोग्राफर से हो गया प्यार,और फिर एसपी ऑफिस पहुंचा कपल,जानिए पूरा मामला
ब शादी की बात आई तो लड़की के घरवालों ने छोटी बिरादरी का हवाला देकर लड़के से शादी करने से साफ मना कर दिया। आखिर में प्यार पागलपन चढ़ा तो लड़की अपने कोरियोग्राफर प्रेमी के साथ घर से भाग गई।

- कपल को कार्यवाही का आश्वासन
- घर वालों को राजी करने की बहुत कोशिश की
- हिमांशी के घर वाले लगातार धमकी दे रहे
MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डांस सीख रही लड़की को डांस सिखाने वाले कोरियोग्राफर से डांस सीखते सीखते प्यार हो गया ।इसके बाद 5 साल तक दोनों रिलेशन में रहे। जब शादी की बात आई तो लड़की के घरवालों ने छोटी बिरादरी का हवाला देकर लड़के से शादी करने से साफ मना कर दिया। आखिर में प्यार पागलपन चढ़ा तो लड़की अपने कोरियोग्राफर प्रेमी के साथ घर से भाग गई।और दोनों ने पहले आर्य समाज और फिर कोर्ट में शादी रचा अब लड़की के घरवाले लगातार धमका रहें हैं।
कपल को कार्यवाही का आश्वासन
कपल सुरक्षा की गुहार एसपी ऑफिस में लगने लगा।ग्वालियर में एक 90 भाई जोड़ा सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी ऑफिस तक पहुंच गया। ग्वालियर में रहने वाली हिमांशी राजपूत ने शहर में ही रहने वाली मनीष धाकड़ से शादी कर ली। फिलहाल पुलिस ने इसका कपल को कार्यवाही का आश्वासन दे दिया है।
घर वालों को राजी करने की बहुत कोशिश की
एसपी ऑफिस पहुंची हिमांशी ने कहा है कि वह करीब 5 साल पहले कोरियोग्राफर मनीष के पास डांस सीखने गई थी।इस पीछे दोनों को प्यार हो गया।उसने शादी के लिए घर वालों को राजी करने की बहुत कोशिश की लेकिन मनीष के दूसरी बिरादरी के होने के चलते हिमांशी के घर वाले ने उसकी शादी करने से साफ मना कर दिया।आखिर में हिमांशी और मनीष ने घर छोड़कर आर्य समाज में शादी कर ली।
हिमांशी के घर वाले लगातार धमकी दे रहे
उसके बाद शादी कोर्ट में रजिस्टर कर ली हिमांशी के घर छोड़ते ही उसके परिवार वालों ने मुरा ढाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।दोनों की शादी का पता चलने के बाद हिमांशी के घर वाले लगातार धमकी दे रहे हैं।मंगलवार को हिमांशु और मनीष ने ग्वालियर एसपी ऑफिस जाकर सुरक्षा की गुहार लगाई। एडिशनल एसपी कृष्ण लाल चंदानी ने दोनों को मुरार थाने भेज दिया। अब थाना प्रभारी को मामले में उचित सुरक्षा व्यवस्था देने के निर्देश दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़े:-Mp News : रामनवमी की प्रभात फेरी में बवाल – लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल