SBI Amrit Kalash Scheme :  एसबीआई की इस योजना में सिर्फ 1 हजार निवेश करने पर होगा लाखों का मुनाफा, जाने कैसे करे निवेश

इस योजना में कम से कम 1000 रुपये निवेश करना होगा। जबकि अधिकतम निवेश राशि की कोई सीमा नहीं रखी गई है।

  • मैच्योरिटी से पहले FD तोड़ने पर जुर्माना
  • 400 दिनों के लिए पेश होगी योजना
  • सिर्फ 1000 रु से करें योजना में निवेश

SBI Amrit Kalash Scheme : शेयर मार्केट में अनिश्चितता के बीच निवेशकों के पास फिक्स रिटर्न वाले इंवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।असल में  भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई अमृत कलश स्पेशल एफडी की आखिरी तारीख में महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। 444 दिन में पूरी होने वाली इस स्पेशल एफडी की डेडलाइन 31 मार्च 2025 रखी गई है।

ऐसे में समान्य नागरिक और वरिष्ठ नागरिक इस तारीख से पहले इस स्कीम में निवेश कर 7.75 प्रतिशत तक का सालाना रिटर्न का फायदा उठा सकते हैं।यह स्पेशल एफडी हाई रिटर्न और में नो रिस्क होने के कारण निवेशकों के बीच काफी फेमस है। अगर आप अच्छी FD Scheme की तलाश कर रहे है तो आपके लिए यह अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

सिर्फ 1000 रु से करें निवेश

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से 15 जुलाई 2024 को एक निश्चित समय के लिए अमृत कलश फिक्स डिपॉजिट स्कीम शुरू की गई थी।जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 रखी गई है।इस योजना में कम से कम 1000 रुपये निवेश करना होगा। जबकि अधिकतम निवेश राशि की कोई सीमा नहीं रखी गई है। इस योजना में टर्म डिपॉजिट के लिए ग्राहक मासिक, तीमाही और छमाही के आधार पर इसे चुन सकते हैं।लेकिन टर्म डिपॉजिट मैच्योरिटी पर पेमेंट की पेशकश करती है।

SBI Scheme
SBI Scheme

मैच्योरिटी से पहले FD तोड़ने पर जुर्माना

हम बता दें कि अगर कोई ग्राहक एफडी मैच्योर होने से पहले यदि आप उसको तुड़वाते है  तो, उसे 5 लाख रुपये तक की रिटेल एफडी के लिए 0.50 प्रतिशत का जुर्माना देना होगा।जबकि 5 लाख रुपये से अधिक लेकिन 3 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 1 प्रतिशत का जुर्माना लागू किया जाता है।लेकिन SBI कर्मचारियों और पेंशनर्स को समय से पहले एफडी तोड़ने के पर पेनाल्टी नहीं वसूली जाती है।

समय से पहले पैसे निकालने पर

  • ₹500000 तक के जमा करने पर 50 फ़ीसदी पेनल्टी होगी
  • ₹5 लाख पैसे ज्यादा और 3 करोड रुपए से कम जमा करने पर एक फ़ीसदी पेनल्टी होगी।
  • 7 दिनों से पहले निकल गए डिपॉजिट पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा
  • एसबीआई कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए पेनल्टी पर छूट दी गई है
  • इन माध्यम से कर सकते हैं पैसा निवेश
  • एसबीआई ब्रांच के माध्यम से
  • योनो एसबीआई और योनो लाइट मोबाइल एप्स से
  • एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से
  • 444 दोनों का पीरियड चुनने पर बैंक अपने आप यह योजना लागू कर दी जाती है।

400 दिनों के लिए पेश होगी योजना

भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम 444 के अलावा 400 दिन के लिए होती है।जिसकी डेडलाइन भी 31 मार्च 2025 है. 400 दिन में मैच्योर होने वाली अमृत कलश एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.10 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज दिया जाता है लेकिन सीनियर सीटिजन कस्टमर्स को 7.60 प्रतिशत सालाना ब्याज की पेशकश की जाती है।

ये भी पढ़े:-Post Office NSC Schemes: 100 रुपए निवेश करने पर, 5 साल बाद मिलेगा लाखों का फायदा,जानिए क्या है स्कीम

Related Articles