Mp News : रामनवमी की प्रभात फेरी में बवाल – लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल
श्री रामनवमी की शोभायात्रा में मारपीट , वायरल वीडियो में दिखी मारपीट, पुलिस ने तीन आरोपियों पर दर्ज किया मामला

- प्रभात फेरी के दौरान आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप
- लाठी-डंडों और घूंसे बरसाए गए, दोनों पक्षों के लोग हुए घायल
- पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की
Mp News छतरपुर में रामनवमी की प्रभात फेरी के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सीताराम कॉलोनी के बर्फ फैक्ट्री इलाके में निकली शोभायात्रा के दौरान आपसी विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए, और देखते ही देखते भीड़ भी हिंसक हो गई।
घटना का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन आरोपियों – डीपी ठाकुर, अभय वर्मा समेत अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद मामूली कहा-सुनी से शुरू हुआ था, लेकिन कुछ ही देर में यह हिंसक संघर्ष में बदल गया।
— Tandav media (@mediatandav) April 1, 2025
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रभात फेरी का माहौल पूरी तरह धार्मिक और शांतिपूर्ण था, लेकिन अचानक दोनों पक्षों में झड़प हो गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक हालात बेकाबू हो चुके थे। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Narsinghpur News : नरसिंहपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, नहर में निर्वस्त्र मिला शव