Saurabh Sharma raid news : RTO पूर्व आरक्षक के दोस्त ने किया ,बड़े राज से पर्दा फाश,जानिए
चेतन गौर ने यह भी खुलासा किया है कि सौरभ ने हमेशा ही उसका इस्तेमाल किया है। चेतन शर्मा के नाम पर ही सौरभ में होशंगाबाद रोड पर पेट्रोल पंप ले रखा है
Saurabh Sharma raid news : आयकर विभाग की टीम ने पूर्व हवलदार सौरभ शर्मा पर कार्यवाही के मामले में बड़ा खुलासा किया है पिछली रात को टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर ने चेतन गौर को गिरफ्त में लिया और उसे पूछताछ की जिसमें चेतन गौर ने खुलासा किया है कि गोल्ड और कैश से भरी SUV कार किसी और कि नहीं बल्कि सौरभ शर्मा की ही है इस गाड़ी को सौरभ शर्मा ने चेतन गौर के नाम पर खरीदा था इसका खुलासा सौरभ शर्मा के दोस्त ने कर दिया है।
गाड़ी का इस्तेमाल सौरभ ही किया करता था उसे गाड़ी को संबंधित स्थान पर किसने पहुंचाया इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। चेतन गौर ने यह भी खुलासा किया है कि सौरभ ने हमेशा ही उसका इस्तेमाल किया है। चेतन शर्मा के नाम पर ही सौरभ में होशंगाबाद रोड पर पेट्रोल पंप ले रखा है।यही नहीं कई प्रॉपर्टीज और मकान भी ले रखे हैं।एक स्कूल की अध्यक्ष और डायरेक्टर सौरभ की मां और पत्नी है।
क्या रहा मामला?
लोकायुक्त की पुलिस ने गुरूवार की सुबह पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारा था। लोकायुक्त पुलिस को छापे के दौरान करोड़ों रुपए और सोना चांदी बरामद किया।जिसमे 2.95 करोड रुपए नगद ,2 कुंटल चांदी की सिल्लियां,10 किलो चांदी के गहने और इसके साथ 50 लाख रुपए का गोल्ड मिला था।
और इसके बाद गुरूवार की रात 1:30 बजे को एक फार्म हाउस के अंदर खड़ी इनोवा कार मिली जो भोपाल के नजदीक मेडोरी गांव में लावारिश थी। इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई।इसमें 52 किलो सोना,और करीब 11 करोड़ रूपए मिला। प्रोपर्टी के डॉक्यूमेंट मिले जिसमे 22 नवंबर 2021 को शुरू की गई है
कंपनी मिनिस्ट्री आफ कॉरपोरेट अफेयर्स के ग्वालियर स्थित दफ्तर से पंजीकृत हुई थी।कंपनी भोपाल के अरेरा कालोनी ई-7 के पते पर रजिस्टर्ड कराई गई।यहीं, लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दो दिन पहले छापा मारकर करोड़ों रुपये और सोना-चांदी बरामद किया। सूत्रों से यह पता चला है की सौरभ शर्मा अभी भी फरार है और बह बाहर विदेश में छुप कर बैठा है। आयकर कर विभाग के द्वारा कार्यबाही जारी है।
छापे में मिली इतनी संपत्ति
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के घर पर 234 किलो चांदी बरामद की गई है। साथ ही इसके साथ कई ब्रांडेड सामान भी मिले हैं। सौरभ शर्मा के घर के अंदर चांदी की सिल्लियां जमीन के अंदर गाड़ कर रखी हुई थी।जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख बताई जा रही है।
यही नहीं 17 लाख की ब्रांडेड घड़ियां ,17 लाख की लेडिस पर्स और दो अलमारी से कैश, हीरे की अंगूठियां मिली है। इसके साथ ही सोने और हीरे के जेवरात भी जप्त किए गए हैं। जिसकी कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है और इससे भी अधिक हो सकती है।
मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब तांडव मीडिया में समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।