Bhopal 52 Kg Gold : 2 दिन बाद भी पकड़ से बाहर है एमपी का धन कुबेर सौरभ शर्मा आखिर कहां भाग गया

इस कार्यवाही में लगभग 3 करोड रुपए नगद 2 क्विंटल चांदी 10 किलो चांदी के गहने और उसके साथ ही 50 लाख  रुपए के कीमत के गोल्ड भी सौरभ भी घर से मिला हुआ था।

Bhopal 52 Kg Gold : मध्य प्रदेश के आरटीओ विभाग का पूर्व आरक्षक जो आज का एक धन कुबेर निकाला है इसके पास से लोकायुक्त पुलिस को करोड़ों की संपत्ति मिली है आपको बता दें कि गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने सौरभ शर्मा की भोपाल स्थित अरेरा कॉलोनी दफ्तर और घर पर छापा मार कार्यवाही की थी ।

जिस दौरान लोकायुक्त पुलिस को भारी मात्रा में नगद रुपए मिले लोकायुक्त की इस कार्यवाही में लगभग 3 करोड रुपए नगद 2 क्विंटल चांदी 10 किलो चांदी के गहने और उसके साथ ही 50 लाख रुपए के कीमत के गोल्ड भी सौरभ भी घर से मिला हुआ था।

कार ने उगला 52 किलो सोना और 10 करोड़ का कैश

लोकायुक्त की कार्यवाही चल ही रही थी कि देर रात को एक और बड़ा कारनामा हो गया जिसमें गुरुवार और शुक्रवार की दरमियां ने रात आरटीओ की नेम प्लेट लगी एक कर में 54 किलो सोना और 9 करोड़ 86 लख रुपए राताबाड़ी मंडोर के पास पुलिस को मिले पुलिस ने जानकारी जुटा तो यह कर सौरभ शर्मा के जिगरी यार चेतन सिंह गौर की निकली ।

Bhopal 52 Kg Gold
Bhopal 52 Kg Gold

यह दोनों अच्छे दोस्त थे चेतन की गाड़ी में 52 किलो सोना और नगदी मिलने के बाद पूरा मामला सौरभ की संपत्ति की और ही इशारा करता है कि कहीं ना कहीं यह सोना और नगर रुपए भी सौरभ के ही होंगे हालांकि अब इस पूरे मामले में आयकर विभाग की टीम भी जुट गई है और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई है

यह भी पढिये :-
एमपी में लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, महिलाओ को दी जायगी पहले प्राथमिकता,जानिए

2023 में नौकरी छोड़ी सौरभ ने

जानकारी के अनुसार सौरभ शर्मा 2017 से लेकर 2023 तक परिवहन विभाग में आरक्षक के पद पर कार्य था और अचानक उसने 2023 में नौकरी से बरस ले लिया उसको यह नौकरी उसके पिता की देहांत के बाद अनुकंपा नियुक्ति के आधार पर मिली थी ।

कार में मिला सोना और क्या कोई प्लानिंग है

गुरुवार शुक्रवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि राताबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सफेद रंग की एसयूवी कुछ घंटे से लापता हालत में खड़ी है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी की सर्चिंग की तो अंदर कुछ बैग नजर आए इसके बाद उच्च अधिकारियों ने आयकर विभाग की टीम को सूचना दी और फिर गाड़ी के कांच तोड़कर बाग निकल गए जिसमें 54 किलो सोना और 9 करोड़ 86 लाख  रुपए आयकर विभाग को मिले ।

पुलिस ने जांच की तो यह गाड़ी सौरभ के दोस्त की निकली बरहाल जो भी है गाड़ी में 54 किलो सोना और लगभग 10 करोड रुपए आयकर विभाग को मिलने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सौरभ शर्मा ने कोई बड़ा खेल कर दिया क्योंकि बताया जाता है ।

यह भी पढिये :-
lokayukta big action today: प्रधानमंत्री आवास की किस्त डालने 6000 की रिश्वत लेते पंचायत सचिव और जमीन के सीमांकन करने के लिए 20000 की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को लोकायुक्त ने पकड़ा

कि अगर लोकायुक्त पुलिस को अगर इतनी बड़ी रकम मिलती तो एक बार रकम जप्त होने के बाद जब तक केस की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक यह रकम वापस नहीं मिलती ठीक इसके विपरीत अगर आयकर विभाग ने यह राशि पड़ी है ।

तो आय से अधिक संपत्ति का मामला बनाकर जुर्माना लगाकर यह राशि लौटा दी जाती है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आयकर विभाग को सूचना देकर सौरभ शर्मा ने बड़ा खेल खेल लिया

क्या अब जांच में ED  की एंट्री होगी

जानकारी के अनुसार कितनी बड़ी मात्रा में सोना मिलने के मामले में अब Ed  की एंट्री भी हो सकती है क्योंकि 54 किलो सोना मिलने के मामले में अब यह पता करना होगा कि इतनी बड़ी मात्रा में सोना आया कहां से जानकारी के अनुसार आयकर विभाग जल्द ही यह पूरा मामला ED के पास पहुंचने वाला है।

कहां है सौरभ शर्मा

गुरुवार मैं लोकायुक्त की कार्यवाही से पहले सौरभ शर्मा लापता है और लोकायुक्त पुलिस को उसके घर और ऑफिस से भी सौरभ शर्मा का पासपोर्ट नहीं मिला है और पुलिस को उसकी लोकेशन भी नहीं मिल पा रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं सौरभ शर्मा विदेश में जाकर तो नहीं छुप गया है।

Related Articles