Bhopal Raid : अजय देवगन की फिल्म RAID की तरह भोपाल की इनकॉम टैक्स की टीम ने, पूर्व आरक्षक के ठिकाने से मिली दो कुंटल बजनी चांदी की सिल्लिया जानिए और क्या मिला आयकर विभाग की टीम को

लोकायुक्त ने जब रेड मारी तो सौरभ शर्मा के दफ्तर के ठिकाने से चांदी की 20 सिल्लियां बरामद हुई है।

Bhopal Raid : आयकर विभाग की टीम ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंदोरी जंगल में एक गाड़ी मिली जिसमें 52 किलो सोना और 11 करोड रुपए नागद जप्त किया है।यह छापा गुरुवार ,शुक्रवार की रात एक फार्म हाउस के अंदर खड़ी गाड़ी पर मर गया था।आईटी टीम ने इस गाड़ी  में करोड़ रूपया जप्त किया है यह कर बताया जा रहा है कि आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरव शर्मा के दोस्त की है।

लोकायुक्त ने जब रेड मारी तो सौरभ शर्मा के दफ्तर के ठिकाने से चांदी की 20 सिल्लियां बरामद हुई है। इसलिए उनके ऑफिस के जमीन के अंदर गाड़ कर रखी थी। लोकायुक्त टीम ने जब जमीन के अंदर खुदाई की तब यह से लिया बरामद हुई जो के कारपेट हटाकर टाइल्स को चेक किया तो वह टाइल्स खोखले थे।

चांदी की 200 सिल्लियां जप्त

लोकायुक्त की टीम ने जब छापा मारा तो वह पूर्व आरक्षक सौरव शर्मा के ठिकाने पर पहुंचे तो उन्होंने जब टाइल्स  बजाए तो वह अंदर से खोखले थे। जब टाइल्स को हटाया गया तो उसके नीचे प्लास्टिक के पांच बोरी मिले जिसमें चांदी की 200 से ज्यादा सिल्लियां   थी ।जिनका वजन 2 कुंटल है इसके साथ ही ऑफिस में 500 से ज्यादा प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट मिले हैं।जिसमें पता चला है कि और शहरों में भी इसकी प्रॉपर्टी है।

यह भी पढिये :-
सौरभ शर्मा,पत्नी,साला शुभम सहित पूरा परिवार रहस्यमय तरीके से गायब सोशल मीडिया अकाउंट भी अचानक गायब
Bhopal Raid (2)
Bhopal Raid (2)

सुबह गुरुवार को मारी थी रेड

लोकायुक्त की टीम ने जब सौरव शर्मा के भोपाल के E7 अरेरा कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर पर गुरुवार को छापा मारा था। इस दौरान पुलिस को 7 पैसे गिरने की मशीन मिली थी। 2.95 करोड रुपए नगद ,2 कुंटल चांदी की सिल्लियां,10 किलो चांदी के गहने और इसके साथ 50 लाख रुपए का गोल्ड मिला था।

कई शहरों में थी संपत्ति

छापेमारी की दौरान पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर दो कर एक स्कूल और एक निर्माण कर बगला और इसके साथ ही दो करोड रुपए की लग्जरी सामान मिला है।पूर्व आरक्षण सौरभ शर्मा के ऑफिस से भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित कई शहरों में प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी जप्त किए गए हैं जिससे यह अनुमान लगाया गया है कि इसके पास और भी प्रॉपर्टी है

Bhopal Raid (1)
Bhopal Raid (1)

अभी तक कार्यवाही के दौरान तीन बैंक खाते की जानकारी लोकायुक्त को मिली है इनमें कितना पैसा है इसकी जानकारी अभी पता ही लग जा ही रही है सौरभ शर्मा अभी दुबई में है सौरभ आरटीओ में आरक्षक रहे हैं पिछले साल उन्होंने बी आर एस लेकर प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़ गए थे।

यह भी पढिये :-
Saurabh Sharma News Mp : सौरभ शर्मा की मुसीबत और बढ़ी एक और बड़ा एक्शन,  54 किलो सोना  करोड़ों की नगदी का  मामला

हवलदार के पास इतनी प्रॉपर्टी कैसे

आरटीओ में जो नाके पर वसूली करते थे उनके कलेक्शन का जिम्मा सौरभ शर्मा को दिया गया था डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि पूर्व आरक्षक के घर में मिले सामान की इन्वेस्टीगेशन करने पर 2 करोड़ और ऑफिस की 4.10 करोड रुपए जप्त किया। उसके घर से कई डॉक्यूमेंट की फाइलें में जप्त की गई है जिसमें प्रॉपर्टी के पेपर्स है।

सौरभ शर्मा के पिता परिवहन विभाग में कार्य पर पदस्थ थे सौरभ को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।नौकरी के दौरान उनकी कई शिकायतें भी सामने आई थी। इसके बाद उन्होंने बरस ले लिया और वह प्रॉपर्टी में निवेश करने लगे।

आरक्षक के दोस्त की कार में मिला सोना

पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने 4 साल पहले ग्वालियर से अपने दोस्त चेतन सिंह गौर को अपने पास भोपाल बुला लिया था।उसके नाम से एक प्रॉपर्टी खरीदी। मंदोरी जंगल में जिस  इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड रुपए मिले हैं वह गाड़ी चेतन सिंह गौर चलता था। इस गाड़ी के साथ उसकी एक फोटो भी सामने आई है

Related Articles