मध्य प्रदेश में होगी धान के समर्थन मूल्य को लेकर घोषणा,45 लाख में मिट्रिक टन पर की जाएगी धान की खरीदी,आगे की जानकारी पढ़े

भारत सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुसार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 45 लाख मीट्रिक टन पर की जाएगी ।

Minimum Support Price : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि ,खरीफ मौसम में 2024-25 के लिये धान  का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 और धान ग्रेड-ए का 2320 रुपये है। इसके साथ ज्वार का 3421 रुपए व ज्वार हाइब्रिड का 3371 रु रखा गया है । बाजरे का समर्थन मूल्य 2625 रु रखा है

किसानों की एफएक्यू गुणवत्ता की उपज इन्हीं दरों पर प्रदर्शित की जायेगी। मंत्री श्री राजपूत के द्वारा बताया गया  है कि ज्वार एवं बाजरा का उपार्जन 22 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक रहेगा और धान का उपार्जन 2 दिसम्बर से 20 जनवरी 2025 तक किया जायेगा। उपार्जन प्रत्येक सप्ताह के सोमवार से शुक्रवार तक होगा।

कितने टन की होगी ,धान की खरीदी

सरकार द्वारा  समर्थन मूल्य के आधार पर लगभग 45 लाख टन तक धान की खरीदी की जाएगी। इसके साथ बाजरे की समर्थन मूल्य के आधार पर 3लाख  मेट्रिक टन तक की जाएगी ।और ज्वार की खरीदी 50 लाख टन तक की जाएगी।

यह भी पढिये..
नई शराब नीति होगी लागू,10 फीसदी ज्यादा पर होगी नीलामी, जानिए कब होगे अहाते चालू

आवक जावक के द्वारा समय सीमा का उल्लंघन करने पर पेनल्टी की व्यवस्था साप्ताहिक रूप से की जाएगी। गोदाम में खाद्यान्न की गुणवत्ता का परीक्षण एजेंसी के गुणवत्ता सर्वेयर द्वारा स्टेक लगाने के पहले ही किया जायगा।इसका विशेष ध्यान रखें।

केसे होगा भूगतान

समर्थन मूल्य के आधार पर धान , बाजरे और ज्वार की की खरीदी होने के पश्चात इसका भुगतान किया जाएगा भुगतान करने के लिए कृषक पंजीयन के द्वारा आधार नंबर से लिंक बैंक खाता मैं भुगतान किया जाएगा।आपको यह जानना जरूरी हैं की पड़ोसी देशों से आए धान ,ज्वार व बाजरे को लाने आबेध बिक्री रोकने के लिए कलेक्टर्स ने निर्देश जारी कर दिए हैं। अवैध बिक्री होने पर समुचित कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढिये..
लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही: सहायक आबकारी अधिकारी 3.5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हम आपको बता दे की राज्य स्तर पर भी तकनीकी सेल का गठन किया जायेगा। जिला स्तरीय समिति उपार्जन संबंधी सभी विवादों का अंतिम निराकरण तथा उपार्जित खाद्यान्न की गुणवत्ता की निगरानी करेगी।इसके लिए पंजीयन एवं उपार्जन में आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिये जिले में एक तकनीकी सेल का गठन किया जायेगा।  राज्य स्तर पर एक कंट्रोल-रूम भी स्थापित किया जायेगा।

 

Related Articles