Bageshwar Baba : हनुमान जयंती पर पत्थरबाजी,गुना की घटना पर बागेश्वर बाबा का फूटा गुस्सा, कहा- दोषियों को मिले फांसी या चले बुलडोजर
Bageshwar Baba : गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थरबाजी से मचा बवाल, धीरेंद्र शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो आस्था को ठेस पहुंचाए वो इंसान नहीं
- गुना में हनुमान जयंती के शांतिपूर्ण जुलूस पर हुई पत्थरबाजी
- बागेश्वर बाबा ने की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा दोषियों को मिले कड़ी सजा
- पुलिस ने दर्ज की FIR, कई आरोपी गिरफ्तार, कुछ अभी फरार
Bageshwar Baba : गुना जहां हनुमान जयंती के मौके पर निकाले जा रहे धार्मिक जुलूस पर पत्थरबाजी की गई। यह घटना शनिवार, 12 अप्रैल की शाम को घटी, जब शिवाजी नगर के माता मंदिर से निकला जुलूस कर्नलगंज इलाके में पहुंचा। वहां मौजूद भीड़ पर अचानक पत्थर फेंके गए जिससे माहौल बिगड़ गया।
इस जुलूस में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी मौजूद थे, लेकिन शरारती तत्वों ने ऐसी हरकत कर दी जिससे शांति भंग हो गई। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर फैली, लोगों में गुस्सा उफान पर आ गया।
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा?
गुना की घटना के दो दिन बाद, बागेश्वर धाम सरकार यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा:
जो लोग धार्मिक उत्सव के दौरान पत्थर फेंकते हैं, वे इंसान नहीं हैं। उन्हें जीने का हक नहीं है। भारत सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों को फांसी दे। और अगर फांसी नहीं तो सीधा बुलडोजर चला दिया जाए।”
उन्होंने आगे कहा “गुना कोई मामूली जगह नहीं है, यह हनुमान जी की पावन भूमि है। वहां ऐसी घटनाएं होना हिंदुओं को डराने और देश की एकता को तोड़ने की साजिश है।”
#WATCH | On the stone pelting incident during the Hanuman Jayanti procession in Guna, Bageshwar Dham's Dhirendra Shastri says, "What happened there is condemnable. People from a specific religion did this to induce fear among Hindus… Those who pelt stones during any religious… pic.twitter.com/CFtfn0tRy9
— ANI (@ANI) April 14, 2025
धीरेंद्र शास्त्री ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी अपील की कि दोषियों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री को “प्रिय और लाड़ला” कहकर संबोधित किया और कहा कि “मुझे भरोसा है कि मोहन भैया इस पर बुलडोजर जरूर चलवाएंगे।”
घटना का पूरा घटनाक्रम
शनिवार को शाम करीब 4 बजे हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शिवाजी नगर माता मंदिर से जुलूस निकाला गया। आगे डीजे बज रहा था और पीछे युवा जय श्री राम के नारे लगाते हुए नाचते हुए चल रहे थे। ये जुलूस जब करीब 7:30 बजे कर्नलगंज इलाके में एक मस्जिद के सामने पहुंचा, तभी अचानक किसी ने जुलूस पर पत्थर फेंका।
Jabalpur News : शटर बंद, धंधा चालू, जबलपुर की रातों में शराब का काला खेल, नियमों को दिखाया ठेंगा,
इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और दोनों पक्षों से पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह गब्बर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 5 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। धाराएं गंभीर हैं – हत्या के प्रयास, बलवा, तोड़फोड़ और मारपीट जैसी धाराएं लगाई गई हैं।
गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम इस प्रकार हैं
समीर,सोनू,अनस,शकील,साहिल,सौरभ,तोईद,अतीक,विक्की पठान,गौर करने वाली बात ये है कि इनमें से विक्की और समीर पिता-पुत्र हैं। अब पुलिस बाकी अज्ञात आरोपियों की पहचान कर रही है।