Bageshwar Dham :  बागेश्वर धाम में बनेगा भारत का पहला हिन्दूग्राम, दो साल में होगा तैयार

बागेश्वर धाम में पहली बार हिन्दूग्राम की आधारशिला रखी गई है, जिसमें एक हजार परिवारों के रहने की योजना है। दो साल में यह गांव पूरी तरह से तैयार होगा।

  • बागेश्वर धाम में बन रहा है हिन्दू राष्ट्र का पहला हिन्दूग्राम।
  • 1000 परिवारों के रहने के लिए बनेगा यह गांव, दो साल में होगा तैयार।
  • भूमिपूजन के दौरान बागेश्वर धाम ने अनुबंधित घरों का आवंटन शुरू किया।
  • सिर्फ एक ग्राम नहीं, बल्कि हिंदू राष्ट्र की नींव

Bageshwar Dham :   बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं।पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू एकता यात्रा के बाद अब देश के पहले हिंदू गांव की नींव रख दी है।ये गांव अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।धीरेन्द्र शास्त्री ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन कर इस गांव की आधारशिला रखी।महाराजश्री ने बुधवार को भूमिपूजन करते हुए आधारशिला रखी।

सिर्फ एक ग्राम नहीं, बल्कि हिंदू राष्ट्र की नींव

इस मौके पर उन्होंने कन्या पूजन भी कराया है।और कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है। जब हिंदू परिवार, हिंदू समाज और हिंदू ग्राम बनेंगे, तभी हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राज्य की कल्पना साकार होगी।उन्होंने यह भी कहा कि ये सिर्फ एक ग्राम नहीं, बल्कि हिंदू राष्ट्र की नींव है।हम सभी को मिलकर इसे साकार करना है।

_hindu gram
_hindu gram

सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी

बागेश्वर धाम (गढ़ा) में बनने वाले इस हिंदू ग्राम में करीब 1,000 परिवारों को बसाया जाएगा।बागेश्वर धाम जनसेवा समिति सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी, जिस पर भवनों का निर्माण होगा।पहले ही दिन दो परिवारों ने यहां बसने की सहमति दी है और कागजी प्रक्रिया पूरी की। इसके साथ ही  करीब 50 लोग इस हिंदू ग्राम में घर बनाने के लिए आगे आए हैं।

Bageshwar hindu dham
Bageshwar hindu dham

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने देश के पहले हिन्दूग्राम के सपने को साकार करने के लिए बागेश्वर धाम में ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया है। महाराजश्री ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र का सपना हिन्दू घर से ही शुरू होता है। हिन्दू परिवार, हिन्दू समाज और हिन्दू ग्राम बनाने के बाद हिन्दू तहसील, हिन्दू जिला और हिन्दू राज्य बनेगा तब कहीं जाकर हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी।

एक हजार परिवारों का यह ग्राम तैयार कराया जा रहा

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने हिन्दू ग्राम की आधारशिला रखने के बाद अपने उद्बोधन में कहा है कि धाम में ही एक हजार परिवारों का यह ग्राम तैयार कराया जा रहा है। बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिन्दू धर्म एवं सनातन धर्मप्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी। इस जमीन में भवन निर्माण किए जायेगे। यहां रहने वालों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी रखी गई हैं।

_hindu dham
_hindu dham

यह भवन अनुबंध के आधार पर दिया जाएगा। पहले ही दिन दो बहिनों ने भवन लेने हेतु अपनी स्वीकृति देते हुए कागजी कार्यवाही पूर्ण कराई। इसके साथ ही  करीब आधा सैकड़ा लोग इस ग्राम में घर बनाने हेतु जुड़े हैं। भूमिपूजन के दौरान समिति के सचिव राजेन्द्र मिश्रा, रामस्वरूप पाठक के अलावा पन्ना मण्डल के अध्यक्ष कुंजबिहारी शर्मा विशेष रूप से भूमिपूजन में शामिल रहे।

ये भी पढ़े:-Aaj Ka Rashifal 4 April 2025 : नवरात्रि के सातवे दिन मां कालरात्रि की होगी विशेष कृपा,करना होगा ये उपाय,जानिए राशिफल

 

Related Articles