Chhattisgarh News : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों की सर्चिंग में मिला विस्फोटक सामान, वर्दियां और दस्तावेज, अबूझमाड़ में ऑपरेशन से नक्सलियों की कमर टूटी
Chhattisgarh News :अबूझमाड़ की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का डंप सामान बरामद कर बड़ी साजिश को किया नाकाम, जवानों की मुस्तैदी ने बड़ा हादसा होने से पहले ही टाल दिया।
- सुरक्षाबलों को अबूझमाड़ की पहाड़ियों से विस्फोटक सामग्री और वर्दियां मिलीं
- नक्सली बड़ी वारदात की तैयारी में थे, जवानों ने समय रहते किया खुलासा
- सर्च ऑपरेशन अब भी जारी, इलाके में बढ़ी गश्त और निगरानी
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाके अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिखाया है। लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन के तहत जवानों को इस बार भारी मात्रा में नक्सल डंप सामान बरामद हुआ है।
यह सामान आदनार-वट्टेकाल की पहाड़ियों में छुपाकर रखा गया था। जवानों की सटीक जानकारी और मजबूत रणनीति के चलते नक्सली इसे इस्तेमाल करने से पहले ही सब उजागर हो गया।
क्या-क्या मिला?
6 डेटोनेटर ,कार्डेक्स वायर,3 बंडल बिजली के तार,8 नक्सली वर्दियां,नक्सली साहित्य और प्रचार सामग्री,कई प्रकार की दवाइयाँ अधिकारियों का कहना है कि अगर ये सामान समय रहते नहीं पकड़ा जाता, तो इससे किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकता था।
नक्सली प्लान की पोल खुली
बरामद सामान से साफ हो गया है कि नक्सली इस इलाके में अपनी जड़ें मजबूत करने की फिराक में थे। अब अफसरों ने इलाके में गश्त और सर्चिंग और तेज़ कर दी है, ताकि अगर कोई और डंप या ठिकाना बचा हो, तो उसे भी खत्म किया जा सके।
ऑपरेशन में कौन शामिल था?
इस अभियान में CRPF, DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और स्थानीय पुलिस बल की टीमों ने मिलकर काम किया। उनकी आपसी समन्वय और बारीक निगरानी की वजह से इस सफलता को हासिल किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि ये ऑपरेशन पहले से तय प्लान के तहत किया गया था और इसमें किसी भी तरह की ढील नहीं बरती गई।
जंगल में अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन
सूत्रों की मानें तो इलाके में अभी भी नक्सलियों की हलचल की संभावना बनी हुई है। इसीलिए जवान लगातार जंगलों की खाक छान रहे हैं। कई ऐसे छोटे-छोटे ठिकाने हो सकते हैं जहां नक्सली छिपे हो सकते हैं या फिर और डंप सामग्री रखी गई हो।
Collector Viral Image : कलेक्टर मैडम और मोबाइल मोह – जब विधायक हुए नतमस्तक और सांसद खड़े देखते रहे