MP MSP Price : धान और गेहूं के समर्थन मूल्य में हुआ बदलाव,नए साल से मिलेगा फायदा

प्रदेश की भाजपा सरकार धान और गेहूं पर एमएसपी बढ़ाने के बारे में पहले ही वादा कर चुकी है और धीरे-धीरे इस वादे को वह पूरा भी करेगी

MP MSP Price : MSP में भारत का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने एक बार फिर धन और गेहूं की MSP का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मोहन यादव सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ा सकती है। मोहन यादव सरकार को एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कम मोहन यादव ने इस बात के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि वर्ष 2025 में गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 कर दिया जाएगा। और इसके साथ ही धान का समर्थन मूल्य ₹3100 हो सकता है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव एमएसपी को लेकर बोले

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सरकार के 1 साल पूरे होने के अवसर पर जश्न के बाद मीडिया से कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार धान और गेहूं पर एमएसपी बढ़ाने के बारे में पहले ही वादा कर चुकी है और धीरे-धीरे इस वादे को वह पूरा भी करेगी हमारी सरकार 5 साल की है।

यह भी पढिये..
उपयंत्री और पंचायत सचिव 20 हजार की रिश्वत लेते, लोकायुक्त ने पकड़ा

और इन 5 सालों में किसानों को और बड़ी हुई एमएसपी का लाभ दिया जाएगा। मोहन यादव सरकार किसानों को एमएसपी पर बोनस भी देने की तैयारी कर रही है। यह बोनस उन फसलों पर मिलेगा जिन्हें एमएसपी पर नहीं लिया जाता लेकिन सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसी फसलों पर बोनस देती है।

एमएसपी का वादा पूरा करेगी सरकार

धान की MSP 3100 और गेहूं की MSP 2700 रुपए किए जाने के सवाल पर मोहन यादव ने कहा है कि संकल्प पाठ में किए गए वादे इन पांच सालों में पूरे किए जाएंगे। हमारी सरकार दूसरी सरकारों की तरह झूठे वादे नहीं करती है।

मध्य प्रदेश सरकार अपने सभी वादे को पूरा करेगी मध्य प्रदेश में गेहूं की एमएसपी पहले 2275 प्रति क्विंटल थी। जिस पर सरकार न प्रति क्विंटल 125 रुपए का बोनस देकर ₹2400 प्रति क्विंटल कर दिया था। वहीं अब धान की एसपी 2300 रुपए की गई है प्रीमियम क्वालिटी की धान को 2320 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा जा रहा है।

यह भी पढिये..
खुदाई के दौरान मिला खजाना, लालच में लोगों ने लूटा और हो गए फरार

मिलेगा गेहूं पर बोनस

एमएसपी के साथ सरकार पहले भी बोनस दे चुकी है। और माना जा रहा है कि किसानों की मांगों को देखते हुए एक बार फिर सरकार गेहूं पर 125 से ₹150 तक का बोनस दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो किसानों को इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2225 से लेकर 2550 प्रति क्विंटल  तक दिया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार की बात करें तो केंद्र सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

Related Articles