OnePlus 13R : OnePlus का तगड़ा फोन, देगा सभी फोन को टक्कर,जानिए फीचर्स और प्रोसेसर

OnePlus 13R में Qulacomm snapdragan 8 Gen प्रोसेसर मिल रहा है।इसके बैक और फ्रंट पैनल दोनों में गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी जा रही है।

OnePlus 13R : वनप्लस की कंपनी अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस13 को भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इसकी तारीख 7 जनवरी बताई जा रही है। ऑनप्लस की कंपनी बहुत ही शानदार फोन प्रदर्शित करती है। इस फोन को जल्दी ही मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा।

वनप्लस कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके चिपसेट से लेकर बैटरी तक काफी अच्छा डिजाइन किया है। कैमरा क्वालिटी काफी शानदार रखी गई है। इस तरह यूजर्स को वनप्लस के एडवांस्ड फीचर्स पता चलेंगे ।सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि OnePlus 13R में Qulacomm snapdragan 8 Gen प्रोसेसर मिल रहा है।

_ OnePlus 13R
_ OnePlus 13R

इसके बैक और फ्रंट पैनल दोनों में गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी जा रही है। इसके गोरेल्ला ग्लास 7i दिया जा रहा है। इसकी बैटरी की बात करें तो 6000 mah बैटरी देखने को मिलेगी। इस फोन में अल्युमिनियम फ्रेम के अलावा फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले दिखाई देगा और यह फोन काफी स्लिम बनाया गया है। इसकी मोटाई केवल 8 mm रखी गई है।

डिस्प्ले

इस OnePlus 13R  फोन की डिस्प्ले का साइज 6.78 inches, 111.7 cm2 (~91.2% screen-to-body ratio) मिलेगा। पिक्सल रेजुलेशन 1264 x 2780 दिया जाएगा।और Protection Corning Gorilla Glass Victus 2 मिलेगा। इसमें IP 64 रेटिंग मिलेगी।जो वाटर और धूल से सुरक्षा करेगी। इस फोन में Octa Core देखने को मिलेगी।यह फोन androide 15 की तरह कार्य करेगा।

यह भी पढिये :-
नए साल पर घर लेकर आए,मारुति की यह शानदार कार, रखें गए है लाजवाब फीचर्स
_ OnePlus 13R (1)
_ OnePlus 13R (1)

मैमोरी

इस OnePlus 13R फोन के मेमोरी की बात करें तो इस फोन में 8GB रैम और 256 इंटरनल मेमोरी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही 12gb रैम 256gb इंटरनल मैमोरी दी जाएगी। 16GB रैम और 512 जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी।

कैमरा

इस OnePlus 13R फोन की कैमरे की बात करें तो काफी शानदार कैमरा दिया जा रहा है। इसमें में कैमरा 50MP का देखने को मिलेगा। जिसमें काफी शानदार फोटो क्वालिटी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही 50MP का टेली फोटो कैमरा भी मिलेगा।जो बहुत ही शानदार फोटो के लिए होगा।

_New OnePlus 13R (1)
_New OnePlus 13R (1)

इसके साथ ही अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP का दिखाई देगा। जिसमें एलईडी, फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा, लेजर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसकी वीडियो क्वालिटी एचडी में सेव  की जाएगी। इसका पिक्चर क्वालिटी बहुत ही शानदार रखा गया है।इस फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो 16MP का सैंपल कैमरा देखने को मिलेगा  जिसमें एचडीआर पैनोरमा जैसी फोटो देखने को मिलेगी।

यह भी पढिये :-
Vivo V70 Ultra 5G : वीवो का शानदार मॉडल,देगा ओप्पो को टक्कर,मिलेगा 600 MP का कैमरा ,जानिए फिचर्स और बैटरी

फिचर्स

इस OnePlus 13R  फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है। इसके साथ ही एक्सीलरोमीटर,gyro, proximity compass, color spectrum भी मिलेगा। इसकी लिस्ट में Ai नोट्स , AI cleanup, AI Imaging और intelligent search भी दिया जाएगा।

_New OnePlus 13R
_New OnePlus 13R

बैटरी

इस OnePlus 13R फोन की बैटरी की बात करनी तो 6000 mah बैटरी इसमें दी जाएगी। बहुत ही पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ।इसके साथ ही सुपरफास्ट से चार्ज 80 वाट का दिया जाएगा। जो फोन को 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज का देगा। इस फोन में चार्जिंग की कोई परेशानी नहीं होगी। एक दिन चार्ज एक बार चार्ज करने पर इसको पूरा एक दिन चलाया जा सकता है।

लॉन्चिग

इस OnePlus 13R  फोन को 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन भारतीय मार्केट में 7 जनवरी को लांच किया जाएगा। इस फोन में बहुत ही शानदार फीचर्स और प्रोसेसर देखने को मिलेंगे। पावरफुल बैटरी भी दी जाएगी।इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन से आर्डर किया जा सकता है।

Related Articles