MP Saurabh Sharma News : सौरभ शर्मा की डायरी ने खोले कई राज, कई नेता और अधिकारी भी रडार पर..
डायरी के इस खुलासे के बाद कई बड़े बड़े नाम भी सामने आए है। इस खाजने के सामने आने से मध्यप्रदेश की राजनीति हिल चुकी है।
MP Saurabh Sharma News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त की पुलिस ने छापा मारा था। छापे के दौरान सोना, चांदी,और कैश के साथ प्रॉपर्टी के पेपर भी मिले थे।यह केस और बड़ा खुलासा कर रहा है। जंगल में जो कार लावारिश मिली थी। उस कार में 52 किलो सोना और 10 करोड रुपए मिले थे।
जिन्हे पुलिस ने जप्त कर लिया था। उसी डॉक्यूमेंट में से एक डायरी सामने आई है।जिसमे हर साल की करोड़ रूपए की हेरा फेरी का हिसाब लिखा हुआ है। और बताया जा रहा है यह हिसाब 100 करोड़ से भी जायदा का है।इस डायरी ने केस को नया मोड़ दे दिया है।
जिसमे कई बड़े बड़े लोगो के नाम दर्ज है । जिनसे रूपए लेने और देने की बात लिखी गई है। डायरी के इस खुलासे के बाद कई बड़े बड़े नाम भी सामने आए है। इस खाजने के सामने आने से मध्यप्रदेश की राजनीति हिल चुकी है।
लावारिश कार में भी 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपए था
पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापेमारी से कई गुना सामने आ रहे है।दिन में सौरभ शर्मा के घर से करोड़ की राशि जप्त की गई बही रात को लावारिश कार में भी 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपए मिला है। और यह मेडोर गांव के पास मिली इनोवा कार चंदन गौर के नाम पर दर्ज थी।जो सौरभ शर्मा का दोस्त है।
और दोस्त ने भी खुलासा किया है की यह कार , पैसा सौरभ शर्मा का ही है।अब एक बड़ा खुलासा हुआ है की कार में एक डायरी भी मिली है।जिसमे करोड़ रूपए की काली कमाई का रहस्य है।इसमें काली कमाई का काला चिट्ठा है।सौरभ शर्मा के सभी ठिकानों का परदा फस होगा।इसके दफ्तर से 234 किलो चांदी मिल गई है।और सम्पत्ति का आकलन अभी किया जा रहा है।
डायरी के खुलासे से कई नाम
इस डायरी के खुलासे से कई नाम सामने आए है।अभी इसकी जांच चल रही है।लेकिन इसमें नेता भी शामिल हो सकते है। लोकायुक्त की पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पूरी जांच कर रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सौरभ शर्मा के दोस्त गौर से पूछताछ की है।
पुलिस की गिरफ्त से दूर
और अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बताया जा रहा है की वह विदेश में है।जिस सौरभ शर्मा का नाम अभी तक मुख्य किसदार के द्वारा लिया जा रहा है।बह 1 साल पहले आरटीओ हवलदार थे।और रिटेर्यर हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक सौरभ शर्मा जल्दी ही अफसरों और नेताओं के बहुत करीबी हो गया था।।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का मानना है की जितनी सम्पत्ति मिली है बह केवल एक आरक्षक की संप्पति नहीं हो सकती है। इसमें और भी राज छुपे हुए है। इसमें और भी लोग शामिल है।सिर्फ एक कांस्टेबल इतनी प्रॉपर्टी हासिल नहीं कर सकता है। माना जा रहा है
सौरभ शर्मा को मोहरा बना कर कई बड़े बड़े लोग अपना काला धन ठिकाने लगा रहे है।और सौरभ शर्मा तालाब की छोटी मछली हो सकते है।इसमें बड़े बड़े लोग शामिल है। सौरभ शर्मा के सामने आने से यह बात सामने आएगी की इसमें कौन कौन शामिल है।और किसका कितना हिस्सा है।अभी इसकी कारवाही चल रही है।और सामने आएगा की कोन कोन नेता और अधिकारी इसकी काली कमाई में शामिल है।