उपयंत्री और पंचायत सचिव 20 हजार की रिश्वत लेते, लोकायुक्त ने पकड़ा

शिकायत का सत्यापन होने के बाद दिन शुक्रवार 29 नवम्बर की शाम को लोकायुक्त टीम ने प्लान बनाकर इन अधिकारियों को 20000 रुपए की  रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया है।

Lokayouct Ection: मध्य प्रदेश में आए दिन लगातार एक न एक अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार के जा हाते चढ़ रहे हैं। लोकायुक्त पुलिस भी इस समय एक्टिव नजर आ रही है ।और वह लगातार मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर तुरंत कार्यवाही करने में देर नहीं कर रही है।

हाल ही में रीवा संभाग कि लोकायुक्त पुलिस ने जिला मऊगंज तहसील नईगाढ़ी में ग्राम पंचायत हकरिया में उप यंत्री भोला प्रसाद पटेल और हकारिया नईगाढ़ी के सचिव को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए तहसील कार्यालय के सामने लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा है।

सरपंच से मांगी थी रिश्वत जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत नईगाढ़ी के सरपंच तरुण शुक्ला ने ग्राम पंचायत में कराए गए। सीसी रोड निर्माण कराया था जिसमें उपयात्री और पंचायत सचिव ब्लॉक का भुगतान करने के लिए सरपंच से 20 हजार रुपए की की मांग कर रहे थे ।जिसकी शिकायत रीवा संभाग के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह के पास की गई थी ।

यह भी पढिये :-
Bribery case : गोटेगांव के पूर्व एसडीएम आर.के. वंशकार को सजा, जानें पूरी खबर

शिकायत का सत्यापन होने के बाद दिन शुक्रवार 29 नवम्बर की शाम को लोकायुक्त टीम ने प्लान बनाकर इन अधिकारियों को 20000 रुपए की  रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया है। लोकायुक्त की इस कार्यवाही में 12 सदस्य टीम ने  पूरी कार्यवाही को अंजाम  दिया है। और रिश्वत लेते आरोपियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम की विविध धाराओं के तहत अपराध मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Related Articles