खाद का टोकन पाने के लिए जमकर चले लात घूंसे देखे वायरल वीडियो

DAP Fertilizer : शिवपुरी जिले में डीएपी खाद की चाहत में किसानों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया हैं।वीडियों में खाद के लिए कतार में लगे किसान एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में किसानों के बीच जमकर लात घूंसे चल रहे हैं। वीडियो कोलारस कस्बे के तहसील कार्यालय का बताया गया हैं।

बताया जा रहा है कि कोलारस कस्बे की तहसील परिसर में डीएपी खाद सहित अन्य खाद के लिए टोकन बांटे गए थे।इस दौरान किसानों की काफी भीड़ एकत्रित हों गई थी।यहां पहले टोकन के लिए किसानों की लगी कतार में धक्का मुक्की होने लगी थी ।

यह भी पढिये :-
एमपी मे 29,30 और 31 दिसंबर मौसम की भविष्यवाणी इन 32 जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि, और तेज हवा का अलर्ट, जानें IMD का ताजा अपडेट

और बाद में किसानों के बीच एकाएक मारपीट होना शुरू हो गई थी। खाद के टोकन की चाह में किसान काफी देर तक एक दूसरे के साथ मारपीट करते रहे।बाद में कुछ किसानों ने झगड़े को रोका,किसानों के बीच हुई मारपीट का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

वहीं किसानों में खाद की चाह को लेकर झगड़े हो रहे हैं।इधर प्रशासन जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा बता रहा है।किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के मुताबिक जिले में वर्तमान में 26646 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध है।

जिसमें 8883 यूरिया,1851 डीएपी, 1596 एनपीके,13823 एसएसपी,493 मैट्रिक टन एमओपी उपलब्ध है।उनके मुताबिक जिले में 1 अक्टूबर से अभी तक 45372 मैट्रिक टन खाद वितरण हो चुका है।

यह भी पढिये :-
Mppsc Protest Update : MPPSC आंदोलन मे आया नया मोड़ तीन प्रमुख मांगों पर सहमति

जिसमें 17209 यूरिया,10048 डीएपी,11467 एनपीके,6432 एसएसपी,एवं 216 मैट्रिक टन एमओपी है।अब आगामी 21 नवंबर को चंबल डीएपी की रैक लगने वाली है।

Related Articles