MP Kirti Card: एमपी में बेटियों वाले परिवार की हुई मौज मिलेगी विशेष सुविधाएं मे छूट देखे खबर

MP Kirti Card: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बेटियों को सशक्तिकरण का एक नया अध्याय शुरू कर दिया है जी हां बताया जा रहा है कि यहां अनोखी पहल जिसमें जिले में प्रशासन की तरफ से चलाई जा रहे रेवा शक्ति अभियान के उद्देश्य ऐसे परिवार को सम्मानित महसूस करना है ।
जिसके यहां संतान के रूप में मात्र बिटिया ही है बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ऐसे परिवार को एक कीर्ति कार्ड भी जारी कर रहा है इस कारण के आधार पर ऐसे परिवार जिलों के चुनिंदा स्कूल कॉलेज अस्पताल बस होटल रेस्टोरेंट सुपर मार्केट और किरण की दुकान पर 2 से 25% तक के छूट भी मिलेगी।
यह भी पढिए:-School Fee Refund: स्कूल ने वसूली अवैध फीस अब 1 महीने के अंदर लौटना होगा पेरेंट्स को 38 करोड़
इस स्थिति में सुधार के लिए हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने यहां अनोखी पहल की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत सिर्फ बालिका संतान वाले परिवार का डॉटर क्लब गठित किया गया है।
कीर्ति कार्ड नाम से जारी हुई आईडी
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां 1300 से ज्यादा परिवार पंजीयन भी कर चुके हैं जिसमें इन परिवार को एक कीर्ति कार्ड के नाम से एक परिचय पत्र जारी किया जा रहा है।
योजना है कि यह कार्ड धारक को सरकारी कार्यालय जनसुनवाई आदि में भी प्राथमिकता दी जाएगी।
25% तक मिली छूट
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि इतना ही नहीं बल्कि नीचे स्कूल कॉलेज अस्पताल बस सुपर मार्केट किराना स्टोर होटल रेस्टोरेंट तथा पर्यटन केंद्रों पर भी इस क्लब से जुड़े लोगों को दो प्रतिशत से 25% तक के छूट दी जाएगी ।
यह अभियान से जुड़ रहे प्रतिष्ठानों को भी रेवा मित्र प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है यह प्रमाण पत्र वहां अपने संस्थान के डिस्प्ले पर लगा रहे हैं जिससे पता चले कि यह योजना में के तहत छूट भी मिलेगी ।
जुड़ रहे दूसरे जिलों के प्रतिष्ठान
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि जिला प्रशासन का यह कहना है कि रेवा शक्ति अभियान सिर्फ हरदा ही नहीं बल्कि प्रदेश के भोपाल इंदौर पचमढ़ी ओरछा जैसे अन्य शहरों में भी चलाया जाएगा ।
बातचीत के बाद में वहां के भी कई प्रतिष्ठा ने अभियान को समर्थन दे रहे हैं पचमढ़ी में छह होटल व्यवसाययों में 10 से 20% डिस्काउंट देने की सहमति भी की है।