INDORE MASTER PLAN GREEN SIGNAL: प्रशासन ने कसी कमर इंदौर बनेगा हांगकांग जैसा टूटेंगे मकान व दुकानें

INDORE MASTER PLAN GREEN SIGNAL: जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंदौर को भविष्य के हिसाब से संवारने की कोशिश जा रहा है कि अफसर के साथ में जन्म प्रतिनिधियों ने मास्टर प्लान पर अमल करने के लिए मुहर भी लगा दिए।

बताया जा रहा है कि देश में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को हांगकांग जैसे बनाने की कोर्स तैयारी शुरू की गई है बताया जा रहा है कि स्वच्छता में नंबर वन इंदौर को अब ट्रैफिक में भी नंबर वन कार्यों के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने कमरकस ली है।

यह भी पढिए:-E-Attendance System: मध्य प्रदेश सरकारी कर्मचारी के देरी से ऑफिस पहुंचते हो जाएगी जेब ढीली लागू हुआ ई-अटेंडेंस सिस्टम

शहर में लगभग 3000 करोड़ की मास्टर प्लान की सड़कों और ड्रेनेज सहित विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी दे दी गई है समीक्षा बैठक में तमाम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में शहर की सड़कों के मास्टर प्लान के अंतर्गत सड़के के साथ में ड्रेनेज लाइन और पेयजल की व्यवस्था पर चर्चा भी की गई है।

मास्टर प्लान को लेकर मैराथन मीटिंग

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंदौर को ट्रैफिक की दृष्टि से और भविष्य के विकास के मध्य नजर यह बैठक हुई बैठक में चर्चा के बाद में यहां फैसला लिया गया कि शहर की 23 सड़कों को 468.41 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा ।

यह भी पढिये :-
MP CEO Janpad Officer Transfer : जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के हुए बड़ी संख्या में तबादले, देख सूची

और इसी के साथ में यहां रकम में अन्य सड़के भी बनाई जाएगी जिसमें लगभग 1000 करोड़ की लागत से नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पानी की सप्लाई और 1000 करोड़ की रकम से योजना के तहत ड्रेनेज और विकास कार्य किए जाएंगे।

यह पहला मौका है जो की इंदौर में एक साथ 3000 करोड़ के कार्यों को 30 महीना में पूरा करने का फैसला किया गया है।

व्यापक स्तर पर टूटेंगे हजारों मकान व दुकान

आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंदौर में अपने तरीके से पहले कार्यकाल पर अभियान के अंतर्गत जो सड़कों का निर्माण होगा उनके आसपास मौजूद मकान और दुकानों को बड़े पैमाने पर तोड़ा जाएगा ।

ऐसे मकान मालिकों को भूमि स्वामी को नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा वैकल्पिक रूप से फ्लाइट दिए जाएंगे और उसके अलावा निर्माण के दायरे में जो मकान व दुकान आएगी उनके लिए फिलहाल कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था का प्रावधान नहीं किया गया है।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी 23 सड़के ढाई साल में बनाई जाएगी और उसके लिए टेंडर होने के बाद में 15 दिन में प्रोग्रेस रिपोर्ट भी देनी होगी।

यह भी पढिये :-
Bhopal IT Raid : भोपाल की जंगल से मिला 52 किलो सोना जब्त जाने किसका है यह सोना

25 सड़कों के चौड़ीकरण में टूटेंगे हजारों मकान

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंदौर शहर में मास्टर प्लान के अंतर्गत बनाई जा रही है 25 साल को की चौड़ाई अलग-अलग निश्चित है सड़कों को चौड़ा करके बनाने के दौरान शहर में विभिन्न इलाकों में लगभग 3000 मकान को तोड़े जाएंगे ।

इन मकानों में अधिकांश ऐसे है जो की पूरी तरह से सड़क में जा रहे हैं जबकि 75 फिटी मकान आदि से ज्यादा तोड़े जाएगी इसमें कई दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान सड़कों के चौड़ीकरण के वजह से पूरी तरह से हटा दिए जाएगी।

टूटने वाले हैं धार्मिक स्थल बनेंगे 

आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां इंदौर में मास्टर प्लान की सड़क योजना सड़कों को नए सिरे से बनाने और चौड़ा करने के लिए मार्ग में कई धार्मिक स्थल भी आ रहे हैं ।

जिसको लेकर के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि धार्मिक स्थलों को लेकर के लोगों को समझकर और आमराय बनाकर काम करेंगे जितने भी धार्मिक स्थल को हटाए जाएगी उनका नए स्थान पर नए बनाकर की दे दिए जाएगी।

यह भी पढिए:-MP Outsourced Employees: एमपी के लाखों कर्मचारीयो की सैलरी मे बंफर इजाफा आदेश हुआ जारी

Related Articles