Viral video : प्रोफेसर ने चपरासी को 5000 रुपए में दे दिया परीक्षा कॉपियां जांचने का जिम्मा, वीडियो वायरल होने पर हुआ बवाल
Viral video: मध्यप्रदेश के पिपरिया में एक कॉलेज में घटी ये घटना शिक्षा के स्तर को लेकर बड़े सवाल खड़े करती है। एक चपरासी को 5000 रुपए में परीक्षा कॉपियां जांचने की जिम्मेदारी सौंप दी गई।

- एक प्रोफेसर ने चपरासी से परीक्षा कॉपियां जांचवाईं।
- चपरासी ने इसके बदले 5000 रुपये लिए और खुद इसकी स्वीकारोक्ति की।
- मामले की वायरल वीडियो के बाद, शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों को सस्पेंड किया।
Viral video : मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया विधानसभा में स्थित शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से यह शर्मनाक मामला सामने आया। जनवरी 2025 में, कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चपरासी) पन्नालाल पठारिया का एक वीडियो वायरल हुआ।
इस वीडियो में वह छात्रों की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं जांचते हुए नजर आ रहे थे। हैरानी की बात यह थी कि इन कॉपियों को प्रोफेसर की जगह चपरासी पन्नालाल जांच रहे थे, और इसके बदले उसे 5000 रुपये दिए गए थे।
वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर पन्नालाल के कॉपियां जांचने का वीडियो वायरल हुआ। छात्रों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत स्थानीय विधायक से भी की। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, उच्च शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत मामले की जांच शुरू की गई।
Viral video : प्रोफेसर ने चपरासी को 5000 रुपए में दे दिया परीक्षा कॉपियां जांचने का जिम्मा, वीडियो वायरल होने पर हुआ बवाल pic.twitter.com/Nd0YLWq5Z6
— Tandav media (@mediatandav) April 8, 2025
इसके बाद, एक जांच समिति गठित की गई जिसने 3 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट के आधार पर 4 अप्रैल को कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल और एक प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया।
चपरासी का लिखित बयान
पन्नालाल पठारिया ने अपनी लिखित बयान में स्वीकार किया कि उसने 5000 रुपये लेकर परीक्षा की कॉपियां जांची थीं और उसे कॉपियां जांचने का अनुभव था। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि यह काम चपरासी को क्यों सौंपा गया, लेकिन यह पूरी घटना कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही है।
Portable AC : घर को ठंडा करने का स्मार्ट तरीका या महज एक भ्रम? जानिए इसके फायदे और नुकसान