Viral Video : अरे भैया ने तो भाभी के साथ गजब ही कर दिया, विडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे

ऐसे वीडियो में कुछ अजीब गरीब वीडियो बनाते है।जिसे देखकर हंसी रोक नहीं पाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है।

  • वायरल वीडियो में कुछ ऐसा हुआ
  • वायरल वीडियो पर जबरजस्त कमेंट्स
  • आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे

Viral Video : आज का सोशल मीडिया पर काफी रील वायरल हो रही है वही कुछ रील में स्टंट कुछ लोग तो डांस के वीडियो हंसी मजाक के वीडियो वायरल कर रहे हैं। रील बनाकर वायरल का होना आजकल बहुत ही आम बात हो गई है। वहीं कुछ लोग ऐसे वीडियो भी बनाते हैं। जिन वीडियो पर हंसी को रोक पाना आसान नहीं होता है।

ऐसे ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।और ऐसे वीडियो में कुछ अजीब गरीब वीडियो बनाते है।जिसे देखकर हंसी रोक नहीं पाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें पति-पत्नी एक दूसरे के घर के कामों में योगदान दे रहे हैं वीडियो देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।

वायरल वीडियो में कुछ ऐसा हुआ

अभी आप जो वीडियो देख रहे हैं इस वीडियो में पति-पत्नी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पहले पति आरती करता है जिसमें पत्नी पीछे से हाथ में हाथ  लगा लेती है और वही जब पति पूरे घर में आरती देता है, तो पत्नी भी मदद करती है और वही जब तुलसी माता को जल चढ़ता है

Viral COMMENT
Viral COMMENT

तो पत्नी भी पीछे से आकर जल चढ़ाने में योगदान देती है।और वहीं इसके बाद जो होता है वह देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे ।पत्नी कपड़े धोती है और पति पीछे से आकर पत्नी के हाथ से हाथ लगाकर घर के कामों में योगदान देता है।बर्तन धोती है तो पति भी पीछे से आकर बर्तन धोने में अपना योगदान देता है।

https://www.instagram.com/reel/DHDyyT4KTgL/?igsh=NGwyMTdmMG96dXgw

वायरल वीडियो पर जबरजस्त कमेंट्स

इस वायरल वीडियो को indori govindaa आईडी से पोस्ट किया गया है और इस पर करीब 396,822 लाइक मिल चुके हैं। वही काफी वायरल हो रहा है और इस पर कुछ यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं एक यूजर ने लिखा है “जो बोएगा वही पाएगा”

वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा है कि” कहां से लेकर आए आप लोग दिमाग नाइस वीडिय”वहीं तीसरी यूज़र ने कमेंट किया है कि “घर के कामों में भी योगदान कर रहे हैं भैया” और वहीं चौथे ने लिखा है कि बगैर कुछ बोले अच्छा संदेश दिया है ऐसे ही भर भर के कॉमेंट्स आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-Viral Video : हम तो रील बनायेगे चाहे कोई कुछ भी कहे, भाभी ने तो गजब कर दिया

Related Articles