Shivpuri News : अंध विश्वास के फेर में 6 माह के मासूम के साथ तांत्रिक की अमानवीयता

Shivpuri News : मासूम की जिंदगी से खेला गया – झाड़-फूंक के नाम पर किया अमानवीय अत्याचार

  • छह माह के बच्चे को झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने दिया दर्दनाक जख्म
  • आग पर उल्टा टांगकर की गई कुप्रथा, आंखों की रोशनी जाने का खतरा
  • डॉक्टरों ने जताई चिंता, सोशल मीडिया पर इंसाफ की उठी मांग

Shivpuri News : अंधविश्वास को लेकर शिवपुरी में एक बड़ी घटना सामने आई है। घटना में एक 6 माह के मासूम बालक को धुनी देने के नाम पर तांत्रिक ने इस कदर दागा कि बालक के गाल, होंठ से लेकर अन्य स्थान जल गए । इतना ही नही दोनो आंखो पर भी गहरा असर आया है।

गंभीर हालत में बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है।जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गिरीश चतुर्वेदी के क्लीनिक पर गुरूवार शाम को शिवपुरी की हनुमान कॉलोनी निवासी आदेश वर्मा अपने ६ माह के बेटे मयंक को लेकर पहुंचा।

यहां पर डॉक्टर ने जब बच्चें को देखा तो उसका एक तरफ का गाल व होंठ जला हुआ था। साथ ही दोनो आंखो की भी हालत बहुत बुरी तरह से खराब थी। डॉक्टर ने जब माता पिता से इस संबंध में पूछा कि बच्चें की यह हालत कैसे हुई तो मां ने बड़ी मुश्किल से रोते हुए बताया कि बच्चें पर कोई भूत का साया था।

Viral Video : अरे भैया ने तो भाभी के साथ गजब ही कर दिया, विडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे

इसलिए वह बच्चें को रामनगर कोलारस में एक तांत्रिक के यहां पर ले गए थे। वहां पर तांत्रिक ने धुनी देने के नाम पर बच्चें को दागकर यह हालत कर दी। इसके बाद डॉक्टर ने बच्चें की आंखो का परीक्षण किया तो दोनो आंखो का कार्निया जलकर सफेद हो चुका है।

डॉक्टर का कहना है कि बच्चें की दोनो आंखो की रोशनी जा सकती है। इसके बाद डॉक्टर चतुर्वेदी ने मानवीय संवेदनों को झकझोरते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें उन्होने ऐसी घटनाओं में संबंधित पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।

होली के बाद हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना, पुल से गिरने से तीन की मौत

पुलिस का कहना है कि जी महिला का बच्चा है,वह दीघोदी थाना तेन्दुआ की रहने वाली है अपने 06 माह के बच्चे मयंक धाकड को उल्टी दस्त होने से झाड फूंक कराने गांव के ही रघुवीर धाकड के पास लाई थी । रघुवीर धाकड के द्वारा बच्चे का झाड फूंक करते समय उसे धूनी देने के नाम से नीचे आग जलाकर बच्चे का दोनों पैर पकडकर उसे उलटा कर आग के ऊपर टांग दिया था

आग ज्यादा होने से बच्चे का चेहरा झुलस कर घाव हो गया एवं दोनों आंखो में अत्यधिक धुंआ चला गया जिससे आंखो में क्षति पहुंची है। घटना के बाद राजवती अपने बच्चे को जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर गई है, जहां उसका ईलाज चल रहा है । इस मामले में तांत्रिक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 71/25 धारा 118(1) बीएनएस धारा 75 JJ ACT का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

Mp News : मध्यप्रदेश के इस कैबिनेट मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, फेसबुक पोस्ट में लिखा- “तेरी मौत तय है

Related Articles