Lokayukta Jabalpur : प्राइवेट ठेकेदार के माध्यम से DGM साहब ले रहे थे 30000 की रिश्वत
उसके बाद भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद किया है।
Lokayukta Jabalpur : जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने एमपी पावर जेनरेशन कंपनी के डीएम व ठेकेदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जिसमें नागपुर की सोलर कंपनी का लाइसेंस रिन्यू करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी ।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के DGM हिमांशु अग्रवाल और ठेकेदार हिमांशु यादव को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने यह रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है यह रिश्वत डीएम साहब प्राइवेट ठेकेदार के माध्यम से वसूल करते थे
जानकारी के अनुसार अधारताल निवासी विष्णु सह लोधी ने लोकायुक्त एसपी को एक लिखित शिकायत दी थी जिसमें उन्होंने बताया था की रोशनी सोलर कंसलटेंसी नागपुर की कंपनी में जबलपुर क्षेत्र में जोनल मैनेजर की पद पर कार्यरत है।
कंपनी के रजिस्ट्रेशन को रिन्यू कराने के के लिए नोडल अधिकारी सोलर सेल हिमांशु अग्रवाल मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शक्ति भवन रामपुर के द्वारा 40000 की रिश्वत की मांग की जा रही है उक्त शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने सत्यापन करने के बाद DGM सोलर सेल को शक्ति भवन रामपुर कार्यालय के समीप ₹30000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है और उसके बाद भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद किया है।
मेरा नाम आलोक सिंह है। मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूँ। पत्रकारिता में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद मैंने पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश किया। मुझे इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रिंटिंग मीडिया में पत्रकारिता का 20 साल का अनुभव है। मैं प्रामाणिकता के साथ समाचार लिखने में माहिर हूँ।