Soybean Procurement 2024 : विशेष निगरानी मे  31 दिसंबर तक होगी, सोयाबीन और धान की खरीदी ,उपार्जन के लिए बनाए गए 1184 केंद्र

धान के उपार्जन के लिए अभी तक 1184 उपार्जन केंद्रों का निर्माण किया गया है  धान के  उपार्जन के लिए ऑनलाइन पंजीयन लगभग 7 लाख 68 हजार किसानों द्वारा कराया गया है।

Soybean Procurement 2024: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज कैबिनेट बैठक के द्वारा मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा है ।कि सोयाबीन और धान की खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केन्द्रों  का ही अवलोकन किया जाए उन्होंने यह भी कहा है ।कि उपार्जन में यदि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है। तो विभाग से इस समस्या को बताएं और इसका समाधान किया जाएगा।

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह कहा है कि प्रदेश में सोयाबीन का उपार्जन 25 अक्टूबर से किया जाएगा और इसके साथ ही यह उपार्जन 31 दिसंबर तक संपन्न होगा अभी तक 77 हजार  से अधिक किसानों से 2 लाख 4 हजार मिट्रिक टन सोयाबीन का उपार्जन किया जा चुका है । ज्यादा से ज्यादा सोयाबीन का आवक किया जा रहा है।लगभग प्रतिदिन 20 हजार  मिट्रिक टन  सोयाबीन को लाया जा रहा है।

यह भी पढिये :-
Lokayukta Action : ये पटवारी 4,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार 

धान का उपार्जन 2810 मिट्रिक टन

गोविंद सिंह राजपूत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के द्वारा बताया गया है कि 2 दिसंबर से धान का उपार्जन शुरू किया जा चुका है अब तक 428 किसानों ने 2810 मिट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। धान के उपार्जन के लिए अभी तक 1184 उपार्जन केंद्रों का निर्माण किया गया है  धान के  उपार्जन के लिए ऑनलाइन पंजीयन लगभग 7 लाख 68 हजार किसानों द्वारा कराया गया है। किसने वजन केंद्रों पर उपज विक्रय के लिए स्टॉल सारे बुक किया जा चुके हैं। यह बताया है कि 4 दिसंबर तक 97 हजार से अधिक स्लॉट बुक किए गए हैं।

यह भी पढिये :-
MP Transfer Policy: मोहन सरकार ने जारी की नई तबादला नीति येसे होंगे ट्रांसफर देखे न्यू अपडेट

जिले के उपार्जन का आंकड़ा

सोयाबीन के उपवर्जन का जिलों में आंकड़ा यह रहा है जैसे जिला बालाघाट में 859 रहा है उसके साथ ही  सतना में 519, सिंगरौली में 252, मंडला 205, बैतूल 173, अनूपपुर 171, कटनी 149, रीवा 135, मैहर 111, सागर 61, शहडोल 43, सीधी 42, नरसिंहपुर 30, नर्मदापुरम 28, पन्ना 25, दमोह 6 और  साथ ही जिला मऊगंज में 1 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। मोहन यादव के द्वारा कहा गया है  कि सोयाबीन और धान के उपार्जन पर विशेष निगरानी भी रखी जाएगी।

Related Articles