Onplus यूजर्स के लिए खुशखबरी, मोबाईल के इस पार्ट पर मिलेगी लाइफ टाइम वारंटी
अब यूजर्स को ग्रीन लाइन की दिक्कत से परेशान नहीं होना होगा क्योंकि वनप्लस स्माटफोन ग्रीन लाइन की दिक्कत अब खत्म होने जा रही है। आप कंपनी से फ्री में ठीक करेगी।
OnePlus Green Line Warranty: वनप्लस को लेकर बहुत से यूजर्स को शिकायत रहती है। की वनप्लस के फोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत ज्यादा देखने को मिली है। कुछ पुराने डिवाइसेज में यह समस्या आई है अब यूजर्स को यह दिक्कत है कि नए डिवाइस इसमें भी यह प्रॉब्लम ना हो इसे लेकर वनप्लस कंपनी ने एक कदम उठाया है जानिए।
वनप्लस की कंपनी सभी द्वारा पसंद की जाती है। अभी कुछ समय पहले यूजर से शिकायत आई थी ।कि वनप्लस के फोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत आती है जिससे यूजर्स का ब्रांड पर से भरोसा उठ गया है। लेकिन कंपनी फिर वह भरोसा जीतेगी। कंपनी लाइफटाइम वारंटी का ऐलान किया है।
वनप्लस की कंपनी ने यूजर्स को यह बड़ी रहत है कि कंपनी अब अपने सभी स्मार्टफोंस में डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन की दिक्कत को लेकर अब लाइफटाइम वारंटी देगी अब यूजर्स को ग्रीन लाइन की दिक्कत से परेशान नहीं होना होगा क्योंकि वनप्लस स्माटफोन ग्रीन लाइन की दिक्कत अब खत्म होने जा रही है। आप कंपनी से फ्री में ठीक करेगी।
वनप्लस की कंपनी द्वारा यूजर्स को अब रिप्लेसमेंट भी दिया जाएगा। कई यूजर्स वनप्लस के स्मार्टफोन लेते हैं लेकिन उनको ग्रीन लाइन की शिकायत होती है ।वनप्लस के कई पुरानी मॉडल में यह दिक्कत आई है।ग्रीन लाइन की दिक्कत की वजह से यूजर्स के पास सिर्फ दो ही ऑप्शन होते हैं। या उन्हें डिस्प्ले चेंज करना होता है या फिर उन्हें दूसरा फोन लेना होता है या फिर स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए उन्हें पैसे खर्च करने होते हैं। इस समस्या को वनप्लस की कंपनी अब दूर करेगी।
ग्रीनलाइट की समस्या
वनप्लस के फोन में आ रही है ग्रीन लाइन की दिक्कत एक बड़ी समस्या बन गई है। इससे यूजर्स अब वनप्लस के फोन नहीं ले रहे हैं ।लेकिन हम आपको यह भी बता दें कि इस तरह की दिक्कत उन फोन में देखने को मिलती ।जिनकी भारत में खत्म हो चुकी है नए स्मार्टफोंस में ऐसी कोई दिक्कत नहीं होती है क्योंकि ग्रीन लाइन की लाइफ टाइम गारंटी कर की जाती है ।कंपनी ने यह जानकारी प्रॉजेक्ट स्टार्ट लाइट के तहत दिया।
वनप्लस की कंपनी ने यह बताया है कि 2026 तक भी अपनी सर्विस सेंटर की संख्या को 50 फ़ीसदी तक बढ़ा देंगे ।जिससे यूजर्स की समस्याओं का हल किया जाए ।इसके साथ ही कंपनी अपनी डिस्पले टेक्नोलॉजी को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास करेगी। कंपनी द्वारा यह कहा गया है कि एमोलेड डिस्प्ले के साथ बेहतर बॉन्डिंग लेयर को इंटीग्रेटेड किया जा रहा है। जो सुपर PVX एज सीलिंग मटेरियल का बेहतरीन इस्तेमाल करेगा।
यूजर्स का भरोसा
वनप्लस की कंपनी आप कंज्यूमर्स का भरोसा जीतेगी । क्योंकि PUX की वजह से डिस्प्ले अब और मजबूत होगी। अब यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा वनप्लस कंपनी के द्वारा उनके मुख्य टेस्ट में से एक डबल 85 है। इसमें डिस्प्ले की 85 डिग्री सेल्सियस और 85 फीसदी ह्यूमिडिटी की कंडीशन में लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी द्वारा यह गारंटी दी जा रही है
मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब तांडव मीडिया में समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।