nothing phone 2a plus update: नए अपडेट वेरियेंट के साथ आ रहा है नथिंग का 2a प्लस फोन क्या रहेगा अपडेट,क्या रहेगें फिचर्स जान लीजिये
इसमें रीयर कैमरा डिजाईन भी देखने को मिलेगा।अमेरिकी टेक कंपनी Nothing ने यूनीक डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स के साथ ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बनाई है।
nothing phone 2a plus update: नथिंग फोन को भारत में 31 जुलाई को ,लेटेस्ट स्मार्टफोन 2a प्लस को रिलीज करने की तैयारी है।नथिंग फोन (2a) के मार्च में लॉन्च होने के बाद, नए मॉडल में कई अपडेट होने की उम्मीद है।
कंपनी ने इसके चिपसेट और रैम के बारे मे जानकारी दी है।और इसके साथ ही कैमरा के बारे में भी बताया है।इसमें रीयर कैमरा डिजाईन भी देखने को मिलेगा।अमेरिकी टेक कंपनी Nothing ने यूनीक डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स के साथ ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बनाई है।
डिसप्ले
Nothing Phone 2a और Nothing Phone 2a Plus की डिजाइन में कोई अंतर नही किया गया है।दोनो ही एक जैसे है इस फोन के लुक को देखकर कोई समझ नही सकता की अलग अलग फोन है।दोनों फोन में Nothing Phone 2a को ब्लैक कलर और वाइट कलर्स में पेश किया गया था।
वहीं दूसरी तरफ Nothing Phone 2a Plus को ब्लैक के साथ ,ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। दोनों का ही वजन 190 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.55mm होगी। और बैक पैनल पर Glyph इंटरफेस भी एक जैसा ही दिखता है।
इन फोन के लुक व डिजाइन में कोई अंतर नही है।दोनो में नथिंग फोन्स में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।और 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा और इसके साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट भी दिया गया है।
चिपसेट को मिला अपग्रेड
इस Nothing Phone 2a Plus में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 7350 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ़ पिछले Nothing Phone 2a में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर मिलता है।
दोनों ही क्वॉड कोर प्रोसेसर हैं। लेकिन नए फोन का चिपसेट 3GHz की क्लॉक स्पीड के साथ फास्ट परफॉर्मेंस देगा।और जो पिछले डिवाइस की 2.8GHz से बेहतर है।फोन 2a Plus और Phone 2a दोनों में Mali-G610 MC4 GPU मिलता है।
Camera Quality
इस फोन के दोनो वेरिएंट में कैमरा क्वालिटी शानदार देखने को मिलेगी।इसमें बैक कैमरा 50MP का और अल्ट्रावाइड कैमरा 50 MP का देखने को मिलेगा।इसमें डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है।
कैमरा मोड्स भी देखने को मिलेगे।इसमें 10X का जूम दिया जाएगा।और इसके साथ ही OIS और EIS फिचर्स भी देखने को मिलेगे।इसका फ्रंट कैमरा 50 MP का देखने को मिलेगा। और Nothing Phone 2a में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Bettry Quality
नथिंग फ़ोन 2a प्लस में बैटरी 5000 mah की देखने को मिलेगी।इस फोन में 50w का चार्जिग सपोर्ट दिया जा रहा है।और यह फोन 2a के 45 w के फास्ट चार्जर से जायदा अच्छा होगा।इसमें आपको चार्जिग की कोई दिक्कत नही होगी।
भारत में 2a प्लस की कीमत
Nothing Phone 2a plus की भारत में कीमत 30,000 रुपए से कम हो सकती है।इसकी शुरूआत की कीमत 23,999 रुपए थी।