Gold Rate indore: रुपया और कमजोर डालर की मजबूती से बढ़ा सोना-चांदी देखे इंदौर सराफा बाजार
Gold Rate indore: यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत है 2801 डॉलर चांदी 3129 प्रति ऑन से दिख रही है जी हां बताया जा रहा है की कॉमिक्स को देख तो ऊपर में सोना 2802 डॉलर पर जाकर के नीचे 2772 तक गया है।
चांदी ऊपर में 3131 और नीचे में 3076 सेंट प्रति आंस है बताया जा रहा है कि डॉलर में के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है सोमवार को रुपए की मूल्य में और गिरावट हुई।
यह भी पढिए:- PM Mudra Yojana: इस स्कीम में बिना गारंटी के मिलेगा लोन एसे करे आवेदन देखे प्रोसेस
डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 8719 रुपए पहुंच गया इससे भारत में सोने की लागत महंगी हो रही है दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर ट्रंप की नीतियों से ट्रेड वॉर चढ़ने की आशंका बदलती जा रही है।
कनाडा मेक्सिको और चीन में तारीख लगाने पर अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर सोने में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है भारत सरकार ने अब विदेशों में आया तो ज्वेलरी व उसके हिस्सों पर सरकार ने बजट में ड्यूटी को घटा दिया है अब आयत के लिए धातु की शुद्धता के मुताबिक नए वर्गीकरण किए गए हैं।
जिसमें बीते साल में प्लेटिनम एलॉय के नाम पर देश में भारी पैमाने पर सोने की तस्करी भी हुई है सरकार ने अब 999% शुद्धता वाली चांदी सोना प्लैटिनम के अलग से वर्गीकृत किया गया है इस बीच ऊंचे दामों पर सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं की मांग सुस्त है।
सोमवार को सोने की कीमतें इंदौर में बढ़कर के 84100 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई चांदी की कीमत यहां 93700 रुपए प्रति किलो हो गई।
इंदौर में बंद भाव
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि सोना कैडबरी राव नगद में एट 4100 सोना 84400 सोना एट 5500 प्रति किलो कारोबार करते देखा गया है शनिवार को यह सोना 839000 पर बंद हो गया था ।
चांदी चौरस नगद 93700 चांदी आरटीजीएस 94100 चांदी टंच 93800 रुपए प्रति किलो और चांदी का सिक्का 1060 रुपए पर कारोबार करते देखा गया।
यह भी पढिए:- AVGC-XR Policy 2025: युवाओं के लिए अवसरों का सागर मिलेगी 20,000 नौकरियां मिला गोल्डन चांस