Cheetah in Kuno: दो चिता शावको की किलकारी से गुंजा कूनो चिता वीरा ने बढ़ाया कुनबा

Cheetah in Kuno:आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की जंग मध्य प्रदेश की जंगल बुक कहे जाने वाले श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में दो चिता शावकों ने एंट्री दे दी है जी हां बताया जा रहा है कि यहां चिता वीरा ने एक बार फिर चीतों का कुनबा बढ़ाते हुए दो चिता शावकों को जन्म दिया।

नन्ही चीता शावकों के जन्म पर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट टैक्स पर पोस्ट करते हुए खुशियां जाहिर की है बताया जा रहा है कि यहां मुख्यमंत्री ने खुशखबरी की इस पोस्ट में प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

यह भी पढिए:-Bhopal News : इस कलेक्टर ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश,उल्लंघन करने पर धारा 223 के तहत होगी कड़ी कार्यवाही

यह भी पढिये :-
Bhopal  News : प्रदेश भर मे कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों का समय बदला 12 दिसंबर से सुबह 9 बजे से खुलेंगे कक्षाएं

मुख्यमंत्री ने पोस्ट में लिखा है कि नन्हे सीटों की किलकारी से फिर गूंजा कूनो मध्य प्रदेश की जंगल बुक में दो चिता शावकों की एंट्री मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभुति हो रही है।

कि मध्य प्रदेश की धरती पर फिर चीतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है मुख्यमंत्री ने यहां आगे जानकारी में कहा है कि आज मंगलवार 4 फरवरी को माता चिता वीरा ने तो नन्हे शावकों को जन्म दिया है मध्य प्रदेश की धरती पर चिता शावकों का स्वागत है।

एवं प्रदेशवासियों को इन नन्हे शावकों के आगमन पर हार्दिक बधाई भी प्रेषित करता हूं।

पर्यटन को मिल रही नई उड़ान

आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में सीटों का कुनबा निरंतर बढ़ने से प्रदेश के पर्यटन को नहीं उड़ान मिल रही है जिससे रोजगार के नए द्वार भी खुल रहे हैं।

यह भी पढिये :-
Digital Arrest: साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को बनाया अपना शिकार ठगों ने उड़ा दिए 35 लाख रुपये

हम चीतों के साथ ही समस्त वन्य जीवन के संरक्षण संवर्धन एवं पुनर्स्थापना हेतु सदैव तत्पर है ।

कुनो मे 26 चीते

आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि इन चिता शावकों के जन्म के बाद में जंगल बुक उन्होंने नेशनल पार्क में आप 14 शावकों हो गए हैं वही 12 वर्ष का सहित अब एमपी के चीतों की संख्या 24 से बढ़कर के 26 हो गए।

यह भी पढिए:-Electricity KYC: अब शासन की लाभकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए उपभोक्ताओं को ई-केवायसी करना हुआ जरूरी

Related Articles