Gold Silver Price 5 February: फिर आज धड़ाम गिरा सोने चांदी के भाव जाने यहां अपने शहर का भाव

Gold Silver Price 5 February: सोने चांदी का भाव फिर आज धड़ाम गिरा सोने चांदी के भाव जान यहां अपने शहर का भाव आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि सोने चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव जारी है जी हां बताया जा रहा है कि यह सोने चांदी की कीमतें हर नई अपडेट यहां दिए जा रहे हैं।

ज्वेलरी में 22 कैरेट सोने का उपयोग होता है यह सुना 91.6 प्रतिशत शुद्ध रहता है लेकिन इसमें अक्सर मिलावट करके 90% शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बात करके ज्वेलरी को भेज दिया जाता है जिसके लिए जब भी आप जेवर खरीदते हैं।

यह भी पढिए:-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: ईकेवाईसी के बिना नहीं मिलेगा अगला लाभ, जानिए कैसे करे

तो उसके लिए एक बार हॉलमार्क चेक करना बहुत ही जरूरी होता है बीते कुछ समय से सोने चांदी की कीमतों में लगातार चढ़ा जारी है मंगलवार को सोने के भाव पिछले बंद 82704 रुपए के मुकाबले 83010 रुपए पर पहुंच गया वहीं चांदी की कीमत है।

पिछले बंद 93313 रुपए प्रति किलो के मुकाबले 93793 रुपए प्रति किलो हो गया बुधवार को बाजार खुलते ही यही भाव रहा रहेगा दिन भर जैसे सोने की कीमतों में बदलाव होगी वैसे-वैसे हम आपको जानकारी देते रहेंगे ।

यह भी पढिये :-
8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों ने पीएम मोदी से कर डाली बड़ी माँग 5 साल में गठित हो वेतन आयोग

सोने चांदी का भाव इस प्रकार

  • 999 शुद्धता वाले सोने के कीमतों की बात की जाए तो यह भाव आज 83010 रुपए पर कारोबार करते देखा जा रहा है।
  • 995 शुद्धता वाले सोने की कीमतें आज 82678 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
  • 916 शुद्धता वाले सोने की कीमतों की बात की जाए तो यह कीमत 76037 रुपए पर कारोबार करते देखी जा रही है।
  • 750 शुद्धता वाले सोने का भाव आज 62250 पेट्रोल पेपर कारोबार कर रहा है।
  • 585 शुद्धता वाले सोने की कीमतें 48561 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
  • 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमतें आज 93793 रुपए पर कारोबार करते देखी जा रही।

सोने का वायदा भाव

कमजोर वैश्विक संकट के बीच सटोरियों ने अपने सऊदी के आकार घटाने के वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत है 238 रुपए की गिरावट के साथ में 83045 रुपए पर कारोबार करते रह गई।

यह भी पढिये :-
Gold and silver Rates In  New Year : नए साल पर सोना हुआ धड़ाम,और चांदी में आया उछाल जानिए आपके शहर के ताजा रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 238 रुपए की गिरावट के साथ में 83045 रुपए रह गया जिसमें 68230 लॉट का कारोबार हो गया। Get More update on Kannada News Today

चांदी का वायदा भाव

कारोबारी ने अपने सौदे का आकार घटने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमतें 73 रुपए की गिरावट के साथ में 94184 रुपए प्रति किलो रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 73 रुपए गिरकर के यहां 94184 रुपए पर कारोबार करते रही जिसमें 24405 लॉट का कारोबार हुआ ।

ऐसे करें हॉलमार्क सोने का चेक

सभी कैरेट के हॉलमार्क का उनका अलग होते हैं 24 कैरेट का पर 999 व 23 कैरेट पर 958 तथा 22 कैरेट सोने पर 916 और 21 कैरेट पर 875 तथा 18 कैरेट पर 750 लिखा रहता है जिससे सोने की शुद्धता में शक नहीं होता है।

यह भी पढिए:-Bhopal News : इस कलेक्टर ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश,उल्लंघन करने पर धारा 223 के तहत होगी कड़ी कार्यवाही

Related Articles