UP News : पति पत्नी के झगड़े में, पत्नि ने पति को दे डाली भयानक हत्या की धमकी,जानिए पूरा मामला

पत्नी ने पति से कहा की मेरठ हत्या कांड की तरह तुम्हे भी काट कर ड्रम में भरवा डालूगी।

  • जान से मार देने का आरोप लगाया
  • कोरोना में पत्नी की मौत के बाद
  • मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई
  • पत्नी ने लगाए पति पर गंभीर आरोप

UP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड का चर्चा पूरे देश भर में चल रही है।वहीं अब राज्य के गोंडा में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति-पत्नी के झगड़े में पत्नी ने हत्या की धमकी दे डाली है।पत्नी ने पति से कहा की मेरठ हत्या कांड की तरह तुम्हे भी काट कर ड्रम में भरवा डालूगी।

जान से मार देने का आरोप लगाया

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है।पुलिस ने रविवार को बयान दिया कि शनिवार को दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है और जांच के बाद कारवाही की जाएगी। मूल रूप से झांसी निवासी और वर्तमान में गोंडा में जल निगम में कार्यरत जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी माया मौर्य और उसके प्रेमी नीरज मौर्य पर मारपीट और जान से मारने की देने का आरोप लगाया है।

कुशवाहा ने कहा है कि उन्होंने 2016 में बस्ती जिले की रहने वाली माया मौर्या से प्रेम विवाह किया था। बेटी के जन्म के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से तीन चार पहिया वाहन खरीदे और उसकी किश्तें चुकाते रहे।

कोरोना में पत्नी की मौत के बाद

कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 2022 में माया के नाम से जमीन खरीदी और मकान निर्माण का ठेका उसके रिश्तेदार नीरज मौर्या को दिया था  इस बीच माया अपने रिश्तेदार के बेहद करीब पहुंच गई।और कोविड-19 काल में नीरज की पत्नी की मौत के बाद उनके संबंध हो गए।

मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई

कुशवाह ने यह भी बताया  कि उसने 7 जुलाई 2024 को माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था।यहां जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई।  25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ घर लौटी और घर में ताला तोड़ कर घुस गई।वह 15 ग्राम सोने और नकदी लेकर फरार हो गई। इसके साथ hj महिला द्वारा पति को वाइपर से पीटन का वीडियो भी सामने आया है।

जान से मारने की दी गई धमकी

कुशवाहा ने इस संबंध में 1 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज की।उसके बाद  29 मार्च 2025 को माया ने उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी और जब उसने विरोध किया तो उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर मां और बेटे दोनों की पिटाई की गई।इस दौरान माया ने कहा कि अगर ज्यादा बोलोगे तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी।

पत्नी ने लगाए पति पर गंभीर आरोप

इस बीच माया ने यह दावा किया कि उसका पति झूठ आरोप लगा रहा है। उसने कहा है कि कुशवाह उसे परेशान कर रहा है और उसे चार बार गर्भपात के लिए मजबूर कर चुका है।माया ने अपनी शिकायत में बयान दिया  कि कुशवाह ने जुलाई 2024 में उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसने महिला थाने में मामला दर्ज किया। इसके बाद कुशवाहा ने तलाक का केस दर्ज करा दिया।और उसे घर से भी निकल दिया है। पुलीस ने केस की जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़े:-Love Crime :हेड मास्टर और मास्टर का एक ही शिक्षिका पर आया दिल, फिर कहानी का हुआ खूनी अंत

Related Articles