Satna News : पत्नी ने बंद कमरे में पति की कर दी जमकर पिटाई,इस शहर का है मामला,देखे विडियो

एक और वीडियो एमपी के सतना जिले का वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पति को बंद कमरे में लेजाकर कुछ ऐसा करती है जिसे देख कर आप हैरान यह जायेगे।

  • पति से फोन लेने की कोशिश करती
  • बचाने के लिए मम्मी को बुलाता हुआ
  • खुद को बचाने के लिए फोन से वीडियो बनाने लगता

Satna News : यूपी के मेरठ की मुस्कान ने बेरहमी से प्रेमी के साथ पति की हत्या कर दी।इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई ऐसे पुराने वीडियो फिर से वायरल हो रहे हैं, जिसमें पति पर अत्याचार होते दिख रहा है।सोशल मीडिया पर इसे बहुत से विडियो वायरल हो रहे है। अब ऐसा ही एक और वीडियो एमपी के सतना जिले का वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पति को बंद कमरे में लेजाकर कुछ ऐसा करती है जिसे देख कर आप हैरान यह जायेगे।लेकिन इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।

वायरल वीडियो सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधी कैंप का बताया जा रहा है। जहां सिंधी कैंप के रहने वाले अंकित की पत्नी ज्योति अपने पति को कमरे में बंद करके पीट रही है।

खुद को बचाने के लिए फोन से वीडियो बनाने लगता

वायरल वीडियो में देख  रहा है कि कैसे अंकित की पत्नी ज्योति कमरे के अंदर आती है। और उससे बातचीत करने के लिए बोलती है।लेकिन डरा हुआ पति अंकित खुद को बचाने के लिए फोन से वीडियो बनाने लगता है।और जब पत्नी ज्योति ने वीडियो बनाने से मना करती है तो पति को कहते हुए सुना जा सकता है कि नहीं तुम मुझे मारने लगती हो, इसलिए वीडियो बना रहा हूं।

पति से फोन लेने की कोशिश करती

इस पर पत्नी बोलती है कि नहीं मारूंगी वीडियो बनाना बंद कर दो इतना कहकर पति के जांघ पर बैठकर वो फोन छीनने की कोशिश करने लगती है। और पति पर थप्पड़ की बारिश कर देती है। युवक चिल्लाते हुए कहता है कि ‘देखिए मुझे मार रही है’ और पत्नी लगातार फोन छीनने की कोशिश करती है।

दोनो की हुई थी लवमैरिज

दोनों ने चार साल पहले लव मैरिज कि थी। शुरुआती कुछ महीने सब कुछ ठीक चल रहा था दोनो बहुत खुश रह रहे थे लेकिन बाद में दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। पति सिंधी कैंप में मोबाइल की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। पत्नी का आरोप है कि उसका पति न केवल उसे मारता-पीटता है, बल्कि खर्च के लिए पैसे भी नहीं देता है।

बचाने के लिए मम्मी को बुलाता हुआ

पति अपनी पत्नी से कहते हुए दिख रहा है कि ‘मुझे तुमसे बहुत डर लगता है’। फिर पत्नी कमरे का दरवाजा बंद कर देती है और वीडियो को बंद करने का प्रयास करती है। जब पति नहीं मानता है तो पत्नी, युवक को धक्का दे देती है और गला दबाकर थप्पड़ मरने लगती है। युवक चिल्लाते हुए अपनी मां से बचाने के लिए गुहार लगाने लगता है। बेटे को पीटता देख, उसकी मां अपने कमरे से निकल कर बाहर आती है और बहु को जमकर फटकार लगाती है।

पांच से छह महीने पुराना केश

इस पूरे मामले पर कोलगंवा थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने कहा है कि वायरल वीडियो पांच से छह महीने पुराना बताया जा रहा है  जो कि अब वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों ने छह माह पहले आपस में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही पत्नी ने युवक के खिलाफ भरण पोषण, मेंटेनेंस तथा डोमेस्टिक वायलेंस केस कर रखा है।

ये भी पढ़े:-UP News : क्या गजब का प्यार है जानकर आँखों मे आंसू आ जायेगे आपके पढ़िए पूरी कहानी

Related Articles