जिस मंदिर में चोरी, वहीं चोरों ने नाक रगड़कर मांगी माफी
कुछ दिनों पहले नीमच जिले के इस प्रसिद्ध मंदिर में बदमाशों ने ताले तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। इस मंदिर में बड़े-बड़े राजनेता, उद्योगपति और वीआईपी दर्शन के लिए आते हैं।
- बालाजी से माफी मांग बदमाशों ने किया अपराध से तौबा
- मंदिर से चुराए गए आभूषण लौटाए गए, पुजारी को सौंपे गए
- पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, जनता के सामने कराई माफी
- एसपी बोले- धार्मिक स्थलों पर अपराध करने वालों को मिलेगा सबक
Neemuch crime : नीमच के प्रसिद्ध हरकियाखाल बालाजी मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों को जब पकड़ा गया, तो पुलिस ने उन्हें वापस उसी मंदिर में लाकर जनता के सामने नाक रगड़वाई। इस अनोखी सजा के बाद आरोपियों ने बालाजी महाराज से क्षमा मांगते हुए अपराध न करने की कसम खाई। यही नहीं, पुलिस ने चुराए गए मुकुट, मुखोटे और अन्य आभूषण मंदिर को लौटा दिए।
कैसे पकड़े गए बदमाश?
कुछ दिनों पहले नीमच जिले के इस प्रसिद्ध मंदिर में बदमाशों ने ताले तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। इस मंदिर में बड़े-बड़े राजनेता, उद्योगपति और वीआईपी दर्शन के लिए आते हैं। चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, दानपात्र से नकदी और कई कीमती वस्तुएं चुरा ली थीं।
पुलिस के लिए यह मामला प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था। महज 4-5 दिन के भीतर पुलिस ने मामले को सुलझा लिया और राजस्थान के 6 पेशेवर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया। इनमें से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया, एक आरोपी गुजरात में चोरी करते पकड़ा गया, जबकि एक अभी भी फरार है।
मंदिर में ही कराई माफी
नीमच एसपी अंकित जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों को पकड़कर मंदिर लाई और बालाजी महाराज के सामने नाक रगड़कर माफी मंगवाई। इसके बाद पुलिस ने चोरी किए गए आभूषणों को औपचारिक रूप से मंदिर के पुजारी को सौंप दिया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम का सम्मान भी किया। एसपी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर अपराध करने वालों को यह सख्त संदेश है कि उन्हें जनता के सामने शर्मिंदा होना पड़ेगा।
आरोपियों ने भी किया अपराध से तौबा
सबसे खास बात यह रही कि बदमाशों ने खुद बालाजी से माफी मांगते हुए कहा कि अब वे अपराध नहीं करेंगे। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में पुलिस की इस कार्रवाई की खूब सराहना हो रही है।
यह भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का बड़ा निर्णय,अब महिलाएं नहीं कर सकती यह दावा जानिए