Mp Lokayukta : पहली किस्त के 25000 की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार को 12 सदस्य लोकायुक्त टीम ने पकड़ा

शासकीय आवास मझौली में नायब तहसीलदार को ₹25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम ने पड़ा है।

Mp Lokayukta : मध्य प्रदेश में एक बार फिर नायब तहसीलदार को लोकायुक्त पुलिस ने ₹25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार सीधी मझौली तहसील के जोबा सर्कल में पदस्त नायब तहसीलदार बाल्मिक साकेत का यह मामला है जहां पर उनके निवास पर आज ₹25000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने यह कार्यवाही की है।

जमीन के नामांतरण के लिए मांग रहे थे 50000

जानकारी के अनुसार किस अंशुमन शुक्ला की जमीन के नामांतरण के लिए नायब तहसीलदार साहब ₹50000 की मांग कर रहे थे जिसकी शिकायत किसान द्वारा लोकायुक्त पुलिस को की गई थी जिसमें शिकायत के सत्यापन के बाद शासकीय आवास मझौली में नायब तहसीलदार को ₹25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम ने पड़ा है।

यह भी पढिये..
Todays gold and silver price : सोने और चांदी के दाम में आई गिरावट 20 दिसंबर 2024 की ताज़ा बाजार भाव जानिए
MP Lokayukta
MP Lokayukta

रिश्वत लेते पकड़ा है तो पेपर से मुंह छुपाने लगे

लोकायुक्त पुलिस ने जैसे ही नया तहसीलदार को रिश्वत लेते उन पर कार्यवाही की इस कार्यवाही के बाद नायब तहसीलदार साहब कैमरे से अपनी नजर बचाते हुए अपना मुंह भी पेपर से अपना मुंह छुपाते हुए नजर आए खैर जो भी हो अब रिश्वत लेते हुए मुंह काला तो हो गया और रंगे हाथों लोकायुक्त ने पकड़ भी लिया।

12 सदस्य टीम की कार्यवाही

रीवा लोकायुक्त पुलिस के प्रभारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई जिसमें यूपी पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सहित 12 सदस्य टीम ने इस पूरी कार्यवाही को प्लान बनाकर अंजाम दिया और फिर नायब तहसीलदार को रंगे हाथों पैसे लेते हुए गिरफ्तार किया है।

यह भी पढिये..
what is an APAAR ID : APAAR ID क्या है बच्चो के  भविष्य मे किस तरह काम आएगी क्या होंगे फायदे जानिए अपर आईडी के बारे मे

 

Related Articles