Mauganj Hostel Cylinder Blast: छात्रावास में सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका मची अफरा-तफरी हादसे में घायल हुए ये बच्चे

शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया

Mauganj Hostel Cylinder Blast: यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के महुगंज छात्रावास में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है जी हां बताया जा रहा है कि सबके कान बंद हो गए हैं जी हां आपको बता देते हैं कि यहां महूगंज में शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया।

जिसमें बताया जा रहा है कि यह घटना में 8 बच्चे झुलस गए जबकि रसोईया और एक बच्चे का पर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है यह सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया और इस घटना की सूचना मिलती ही कलेक्टर तथा एसपी मौके पर तुरंत स्थिति का पते लेने के लिए पहुंच गए।

प्रशासन ने हादसे की जांच को शुरू कर दिया बताया जा रहा है कि यह दुखद घटना छात्रावास में सुरक्षित उपाय की कमी को उजागर करती है जिससे बच्चों की सुरक्षा पर सबसे ज्यादा सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढिये..
Bhopal 52 Kg Gold : 2 दिन बाद भी पकड़ से बाहर है एमपी का धन कुबेर सौरभ शर्मा आखिर कहां भाग गया

रसोईये ने दी आग की जानकारी

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की नई गाड़ी के शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में शनिवार राती बड़ा हादसा हो गया।

और यह बात लगभग रात 11:30 किया जब हॉस्टल की रसोई है रसोईये ने जलन जैसी तीखी बदबू आई।

इसके बाद में रसोई ने तुरंत सतर्क होते हुए सभी स्टूडेंट कोई इकट्ठा कर लिया और इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया धमाके से पूरी दूर अफरा तफरी मच गई।

और इस घटना की जानकारी मिलती ही मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और यह तुरंत ही घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचा दिया गया।

हादसे में यह बच्चे

आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह हादसे में लगभग 9 बच्चे घायल हो गया है जिसमें घायलों का इलाज संजय गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है।

  • घायलों में छात्रावास की संदीप कुमार साकेत 15 वर्ष संतोष कुमार साकेत।
  •  शिवम साकेत 16 वर्षीय बालक
  • संदीप कुमार 17 वर्षीय पिता छोटेलाल साकेत।
  • शिवेंद्र साकेत उम्र 15 साल पिता महेश साकेत
  • प्रिंस छोटेलाल साकेत आयु 17 साल
  • रंजीत राजेश कुमार दीक्षांत साकेत उम्र 18 साल
  • मोहित पिता हरि लाल साकेत उम्र 16 साल
  • राज लखन मेवालाल साकेत उम्र 16 साल
  • रामरहीश पिता बृजलाल हॉस्टल के रसोइया 33 साल के बताए जा रहे हैं जो की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढिये..
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोहासा-बाबई में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का भूमि पूजन किया, उद्यमियों को दी भूमि आवंटन की शुभकामनाएं

 

Related Articles