Mahakumbh Traffic Plan : महाकुम्भ में लगातार उमड़ रहे करोड़ों श्रद्धालु,हुआ नया ट्रैफिक प्लान तैयार,इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • यह रहा नया ट्रैफिक प्लान
  • 52 नए अफसर की ड्यूटी लगाई गई
  • वाहन पार्क करने के लिए सुविधा
  • सीएम के सख्त निर्देश

Mahakumbh Traffic Plan : महाकुंभ को आज पूरा एक महीना हो गया है और इस 1 महीने में 44.74 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। यदि देखें तो आज सुबह भी 8:00 बजे तक 49. 68 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नए ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है।

यह रहा नया ट्रैफिक प्लान

10 फरवरी से 13 फरवरी तक के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है इसके द्वारा मेले में कोई भी वहां नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों को गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलाए जाएंगे

वहीं व्यवस्था संभालने के लिए सीएम ने एसटीएफ को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा है। वही 52 नए आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसर को मेले में भेजा गया है सीएमओ ने जारी आदेश में सभी अधिकारियों को तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा है।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गवाह ने कहा है कि, महाकुंभ पर्व में हम सभी कटिबंध हैं की प्रयाग आने वाले सभी श्रद्धालुओं का अनुभव सुखद और आसान हो हमने ट्रैफिक के लिए अपनी योजना तैयार की थी।

जिसमें काफी महीने से अधिक प्रयास किए गए थे अभी बहुत सुगम तरीके से यातायात यहां चल रहा है हम दिन रात यह देख रहे हैं कि हमारे श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। और हमारा ट्रैफिक सुचारू रूप से चला रहे।

52 नई अफसर की ड्यूटी लगाई गई

11 फरवरी से 13 फरवरी की सुबह 8:00 बजे तक मेले में कोई भी वहन नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वहां ही चलेंगे पूरे मेले को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।यातायात व्यवस्था को पूर्ण रूप से संचालित करने के लिए 52 नई अफसर की ड्यूटी लगाई गई है।

प्रशासन का कहना है कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की भारी भी उमड़ने की संभावना जताई गई है। इसलिए ट्रैफिक प्लान को शक्ति से लागू किया गया है।महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन लगातार मॉनीटरिंग कर रही है। सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष परिवहन सुविधाओं का इंतजाम भी किया जा रहा है।

वाहन पार्क करने के लिए सुविधा

  • जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन, चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग दारापुर रोड, समयबाई मंदिर कछार पार्किंग, दक्षिणी पार्किंग में वाहन खड़े करें।
  • मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन देवरा का उपहार पार्किंग उत्तरी, टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ, ओमेक्स सिटी पार्किंग, गाजियाबाद पार्किंग उत्तरी में वाहन खड़े करें।
  • रीवा बांदा चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन नवप्रयाग पार्किंग पूर्वी, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी,पश्चिम पार्किंग,मीरापुर कछार पार्किंग में वाहन खड़े करें।
  • वाराणसी से आने वाले वाहन महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग, सरस्वती पार्किंग झूसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग, शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में वाहन खड़े करें।

सीएम के सख्त निर्देश

सीएम ने सत्य निर्देश देते हुए कहा है की पार्किंग स्थल से  मेला परिषद तक सटल बेसन की संख्या बढ़ाई जाएगी।पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंध किया जाएगा। प्रयागराज के किसी भी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठी नहीं होगी। मेला स्पेशल ट्रेन और परिवहन निगम की अतिरिक्त भाषा चलाई जाएंगी। हर श्रद्धालुओं को सुरक्षित उसके घर पहुंचने की जिम्मेदारी हमारी होगी।

संगम आने का पैदल मार्ग

श्रद्धालु जीटी जवाहर मार्ग से प्रवेश करेंगे काली रैंप से होते हुए संगम अपार मार्ग से संगम तक पहुंचेंगे ।

संगम से वापसी का पैदल मार्ग

संगम क्षेत्र से अक्षय वट मार्ग से होते हुए इंटरलॉकिंग वापसी मार्ग पर चलेंगे इसके बाद त्रिवेणी मार्ग से होते हुए वापस आ जाएंगे।

Related Articles