Ladli Behna Yojna : नए साल से लाडली बहना योजना की राशि में होगी वृद्धि दुगना होने का अनुमान जानिए
इस योजना से सीख लेते हुए मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी यह योजना शुरू हो चुकी है जिसमें मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,झारखंड,छत्तीसगढ़,हरियाणा और दिल्ली में भी इन योजनाओं को शुरू कर दिया गया है
Ladli Behna Yojna : मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।सरकार अब बहनों की राशि में वृद्धि कर सकती है। बहनों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। बताया जा रहा है एक बड़े मंत्री ने लाडली बहना की किस्त को दोगुना करने की बात कही है।और मोहन सरकार के द्वारा यह वादा किया गया था।की लाडली बहना की किस्त को बढ़ाया जाएगा।
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा जबलपुर में एक कार्यक्रम के तहत ये कहा गया है की लाडली बहना योजना बंद नही की जाएगी बल्की इसकी राशि को बढ़ाया जाएगा। और मोहन सरकार इस वादे को जल्दी ही पूरा करेगी।
लाडली बहना योजना की राशि को सरकार जल्द ही दोगुना करेगी।यह खबर काग्रेस सरकार फैला रही है की योजना को बंद किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार इस योजना के द्वारा मिलने वाली बहनों की राशि को जल्द ही दिखने करने जा रही है
श्री विजय वर्गीय मंत्री जी द्वारा कहा गया है कि इस योजना से सीख लेते हुए मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी यह योजना शुरू हो चुकी है जिसमें मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,झारखंड,छत्तीसगढ़,हरियाणा और दिल्ली में भी इन योजनाओं को शुरू कर दिया गया है
मध्यप्रदेश
योजना का नाम :- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना
कितनी महिलाओं को फायदा :- 1.2 करोड़ से भी जायदा
हर महीने कितनी राशि :- 1250 रुपए प्रति माह
योजना का कुल बजट :- साल भर मे 19 हजार करोड़
महाराष्ट्र
योजना का नाम :- माझी लाडकी बहिन योजना।
कितनी महिलाओं को फायदा :- 2.34 करोड़ लगभग
हर महीने कितनी राशि :- 1500 रुपए प्रति माह
योजना का कुल बजट :- साल भर में 46 हजार करोड़
झारखण्ड
योजना का नाम :- मुख्यमंत्री मंड्यां सम्मान योजना।
कितनी महिलाओं को फायदा :- 45 लाख से भी ज्यादा
हर महीने कितनी राशि:- 1000 रुपए प्रति माह
योजना का कुल बजट :- साल भर में करीब 1700 करोड़
छत्तीसगढ़
योजना का नाम :- महतारी वंदन योजना
कितनी महिलाओं को फायदा :- 70 लाख से भी जायदा
हर महीने कितनी राशि :- 1000 रूपये प्रति माह
योजना का कुल बजट करीब :- साल भर में 4,900 करोड़
हरियाणा
योजना का नाम :- लाडो लक्ष्मी योजना
कितनी महिलाओं को फायदा :- लगभग 95.7 लाख
हर महीने कितनी राशि :- 2100 रुपए प्रति माह
योजना का कुल बजट : साल भर में करीब 24 हजार करोड़।
दिल्ली
दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना के नाम पर योजना का ऐलान कर दिया है इस योजना के तहत दिल्ली राज्य की निवासी महिलाओं को आम आदमी पार्टी द्वारा हर माह ₹2100 की राशि महिला सम्मान योजना के तहत दिए जाने की भी घोषणा कर दी गई है यह घोषणा अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई है
मध्य प्रदेश के अलावा इन राज्यों में महिलाओं को सरकार द्वारा हर महीने राशि दी जा रही है और ऐसे में मध्य प्रदेश की लाडली बहनाओं को 1250 रुपए हर माह मिल रहे हैं जबकि कुछ राज्यों में यह राशि महिलाओं को ज्यादा दी जा रही है तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य राज्यों द्वारा दी जाने वाली राशि के समतुल्य ही मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को यह राशि आने वाले नए साल में बढ़कर दी जा सकती है
मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब तांडव मीडिया में समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।