mukhyamantri jan kalyan : मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में 888 आवेदन स्वीकृत
जिले की नगरीय निकायों में लगाये गये 42 शिविर राज्य व केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले की नगरीय निकायों में शिविर लगाये जा रहे हैं।
mukhyamantri jan kalyan : नरसिंहपुर, प्रशासन गाँव की ओर के अन्तर्गत जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। नागरिकों की समस्याओं के निराकरण और राज्य व केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले की नगरीय निकायों में शिविर लगाये जा रहे हैं।
नगरीय निकायों में 19 दिसम्बर को कुल 42 शिविर लगाये गये। इन शिविरों के माध्यम से एक हजार 80 आवेदन आये, जिसमें 888 आवेदन स्वीकृत, 7 आवेदन अस्वीकृत और 185 आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। यह अभियान जिले में 26 जनवरी 2025 तक चलाया जायेगा।
जानकारी के अनुसार 19 दिसम्बर को गाडरवारा के शहरी क्षेत्र में कुल 9 शिविर लगाये गये। इन शिविरों के माध्यम से कुल 340 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 307 आवेदन मौके पर ही स्वीकृत एवं 2 आवेदन अस्वीकृत किये गये और 31 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।
गोटेगांव के शहरी क्षेत्र में कुल 7 शिविरों के माध्यम से कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 25 आवेदन मौके पर ही स्वीकृत और 4 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। इसी तरह करेली के शहरी क्षेत्र में कुल 7 शिविर लगाये गये। इन शिविरों के माध्यम से कुल 349 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 340 आवेदन मौके पर ही स्वीकृत एवं एक आवेदन अस्वीकृत व 8 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।
नरसिंहपुर के शहरी क्षेत्र में कुल 7 शिविरों में कुल 126 आवेदन प्राप्त, 81 स्वीकृत, 2 अस्वीकृत व 43 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। सालीचौका- बाबईकला के शहरी क्षेत्र में कुल 7 शिविरों में कुल 171 आवेदन प्राप्त, 80 स्वीकृत और 91 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। तेंदूखेड़ा के शहरी क्षेत्र में कुल 5 शिविरों में कुल 65 आवेदन प्राप्त, 55 स्वीकृत, 7 अस्वीकृत व 185 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।
मेरा नाम आलोक सिंह है। मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूँ। पत्रकारिता में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद मैंने पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश किया। मुझे इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रिंटिंग मीडिया में पत्रकारिता का 20 साल का अनुभव है। मैं प्रामाणिकता के साथ समाचार लिखने में माहिर हूँ।