तेज रफ्तार ट्राले और बोलेरो गाड़ी की हुई जबरदस्त टक्कर,जानिए पूरा मामला

दुर्घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी को उपचार के लिए सुनाबद अस्पताल ले जाया गया है।

  • दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई
  • ट्रॉली वह बोलेरो गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई
  • ट्राला चुनाव से पुनासा की ओर जा रहा

Punasa Road Accidant : पुनासा रोड पर सुलगांव के पास देर रात दर्दनाक हादसा हो गया है दरअसल रॉग साइड से तेज रफ्तार आ रहे ट्रॉली वह बोलेरो गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई दुर्घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी को उपचार के लिए सुनाबद अस्पताल ले जाया गया है।

दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई

इस दुर्घटना के दौरान बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़कों से गुजर रहे वाहनों को रोक दिया है। इस सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई है। घटना की जानकारी लगते ही धनगांव थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाया। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को भी खरी खोटी सुना दी।

महिला ने किसी कारण से घर में जहर पी लिया

बोलेरो का कर क्रमांक एमपी 08 – 2524 पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था कर गुना की रजिस्टर्ड है।बताया जा रहा है की बोलेरो कर में पुनासा के पास गोराडिया का परिवार बैठा हुआ था। परिवार की एक महिला ने किसी कारण से घर में जहर पी लिया था उसे कर से सनावद अस्पताल लेकर जा रहे थे कान में महिला सहित करीब 7 लोग और बैठे हुए थे।

Punasa Road Accidant
Punasa Road Accidant

ट्राला चुनाव से पुनासा की ओर जा रहा

वही ट्राला क्रमांक एमपी 08 – 2778 चुनाव से पुनासा की ओर जा रहा था। सुलगांव के पास पेट्रोल पंप के सामने सनावद तरफ से ट्राली से आमने-सामने की टक्कर के बाद बोलेरो कर सड़क से नीचे उतर गई। वही ट्रॉली भी सड़क पर अड़ा हो गया।

Punasa Road Accidan
Punasa Road Accidan

दोनों की स्पीड अधिक तेज थी

वहां मौजूद लोगों ने जानकारी दी है कि ट्राला व कार दोनों की स्पीड अधिक तेज थी। इसी कारण यह घटना हुई है दुर्घटना के बाद कर स्वरों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण बचाने आए हैं।

और राह चलते लोगों ने अपने वाहन रोकर कर में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की दुर्घटना मुंह पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने चार घायलों को सनावद अस्पताल पहुंचाया है। देर रात तक धनगांव थाने की पुलिसकर्मी टीम घटनास्थल पर मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:-Chori Prayagraj : प्रेमिका संग चोरी की कमाई उड़ाने गया चोर, महाकुंभ से लौटते ही पुलिस ने धर दबोचा

Related Articles