MP News : जनसुनवाई में सरे भरते हुए अपनी शिकायत लेकर पहुंचा ,जानिए क्या है मामला

नगर परिषद मल्हारगढ़ में वार्ड 12 नाला निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसमें 8 एमएम का सरिया लगाया गया है।

MP News : कलेक्टर कार्यालय में सुनवाई में एक युवक अपनी समस्या लेकर पहुंचा यह युवक मल्हारगढ़ के ज्ञानेश प्रजापति है इन्हे कार्यालय में मौजूद अधिकारी कर्मचारियों ने भी उन्हें नहीं उठाया। यह लौटते हुए जनसुनवाई कक्ष तक पहुंचे।बह युवक मल्हारगढ़ नगर परिषद सीएमओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है।

यह युवक ज्ञानेश प्रजापति निवासी मल्हारगढ़ के वार्ड 6 के रहने वाले है।यह  मंगलवार को  सुबह लगभग 11:30 बजे कलेक्टर कार्यालय में  अपनी शिकायत लेकर गेट से लोटते हुए जनसुनवाई कक्ष तक पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी  उन्हें  देखते रहे। कार्यालय में मौजूद अधिकारी ने किसी ने भी उन्हें नही उठाया ।

आवेदन दिया और करी है जांच की माग

  • ज्ञानेश प्रजापति ने कलेक्टर के नाम आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने नगर परिषद मल्हारगढ़ में निर्माण कार्य चल रहे है  उसमे  भ्रष्टाचार की जांच की मांग की गई।
  • शिकायत में बताया गया कि वार्ड 12 में नाला निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया , वार्ड क्र 4 कायाकल्प योजना का सीसी निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ , वार्ड 5 आंबेडकर मांगलिक भवन के ऊपर डोम निर्माण की जांच की जाए। जांच होने के बाद कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
  • नगर परिषद मल्हारगढ़ में वार्ड 12 नाला निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसमें 8 एमएम का सरिया लगाया गया है। घटिया निर्माण के कारण  यह नाला  हर जगह से टूटने लगा है।
  • आगे जाकर नाला एक छोटी सी नाली में बदल दिया गया। इस नाले के अंदर छोटी-छोटी नालियां बनाई गई। नाले का नीचे का फर्श पूरी तरह से टूट गया है। इसमें  बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई है।इससे पता चलता है की इसमें काम अच्छा नहीं किया गया है।
  • _MP News
    _MP News

लगाए गए है भ्रष्टाचार को लेके आरोप

युवक के तहत नगर परिषद के इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं जिन्होंने जांच के नाम पर गलत रिपोर्ट बनाई है ठेकेदार इंजीनियर को कहना है कि कमीशन नगर पंचायत से लेकर जिला अधिकारियों तक बांटा जाता है इसलिए इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है कमीशन के चक्कर में निर्माण कार्य की अच्छे से जांच नहीं की जा रही है।

कलेक्टर ने 20 अगस्त 2024 को नाला निर्माण को लेकर सीएमओ और इंजीनियर से रिकॉर्ड बुलाया गया था।लेकिन आगे की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।आवेदन में लिखा गया है की शहरी विकास अभिकरण  के जिला परियोजना में अधिकारी भी इसमें शामिल है।

युवक का कहना है की अगर टेस्ट रिपोर्ट सही है तो नाला टूटना नहीं चाहिए था।यह इसे क्यों टूट रहा है।और बिल में सरिया 12 mm का पास किया गया है। युवक का कहना है पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।और जांच होने के बाद कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

यह भी पढिये..
Ladli Behna Yojna : नए साल से लाडली बहना योजना की राशि में होगी वृद्धि दुगना होने का अनुमान जानिए

Related Articles