Jabalpur News : शटर बंद, धंधा चालू, जबलपुर की रातों में शराब का काला खेल, नियमों को दिखाया ठेंगा,
Jabalpur News : जबलपुर में रात 11:30 के बाद भी खुलेआम बिक रही शराब, स्कूलों के पास दुकानें, महिलाएं सड़क पर, लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है,

Jabalpur News : जबलपुर शहर, जिसे संस्कारधानी भी कहा जाता है, आजकल नशे के खुले कारोबार के कारण चर्चा में है। रात के अंधेरे में शहर के कई हिस्सों में शराब की दुकानें कानून को ताक पर रखकर धंधा चला रही हैं। ये दुकानें दिन में नियमों से चलती दिखती हैं, लेकिन रात ढलते ही शटर के नीचे से बोतलें बाहर आने लगती हैं।
कानून कहता है कि शराब की दुकानें रात 11:30 बजे बंद होनी चाहिए, लेकिन हकीकत में ये धंधा पूरी रात चलता है। ग्राहक आते हैं, दरवाज़े पर खटखटाते हैं, और फिर कुछ ही मिनटों में बोतल हाथ में थमा दी जाती है। ये सब कुछ प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन कोई रोक-टोक नहीं।
शराब का धंधा बंद नहीं, बस तरीका बदल गया है
अब तो दुकानदारों ने अपना सेटअप ही स्मार्ट बना लिया है। कुछ दुकानों पर एक तरफ छोटी खिड़की बना दी गई है, जहाँ से ग्राहक को शराब दी जाती है। कई दुकानों पर CCTV कैमरे भी ऐसे लगाए गए हैं कि बाहर से सब कुछ बंद और शांत लगे, लेकिन अंदर कारोबार पूरे जोरों पर चलता है।इस ‘शटर बिजनेस’ को देखकर अब लोग सवाल उठा रहे हैं – क्या शराब की बिक्री दवा से ज़्यादा ज़रूरी हो गई है?
बढ़ा ठेका, बढ़ी बेचने की भूख
2025-26 में जबलपुर में शराब का ठेका ₹922 करोड़ में गया है, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा ₹764 करोड़ था। यानी करीब 19.2% की बढ़ोत्तरी हुई है। इतनी मोटी रकम लगाने के बाद ठेकेदारों पर प्रेशर है कि वो हर हाल में मुनाफा निकालें फिर चाहे नियमों की धज्जियाँ ही क्यों न उड़ानी पड़ें।
बिलकुल यही हो रहा है। दुकानों से रात 2 बजे तक शराब बेची जा रही है। खासकर गढ़ा, आधारताल, रांझी जैसे इलाकों में ये सबसे ज़्यादा देखने को मिल रहा है।
महिलाएं बोलीं – स्कूल के बगल में दारू की दुकान?
रांझी इलाके में तो हद ही हो गई। वहाँ एक शराब की दुकान स्कूल के ठीक बगल में खोल दी गई। इससे गुस्साई महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने दुकान के बाहर तालाबंदी कर दी और नारेबाज़ी भी की। उनका कहना है कि बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।
दवा नहीं मिलती, लेकिन शराब हर गली में मिलती है
ये बात कई स्थानीय लोग कह रहे हैं। रात के वक्त अगर किसी को मेडिकल इमरजेंसी हो जाए, तो दवा ढूंढना बेहद मुश्किल हो जाता है। मेडिकल स्टोर बंद होते हैं, लेकिन शराब? वो तो हर गली में मिल जाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो, प्रशासन अभी भी ‘जाँच’ में उलझा
गढ़ा इलाके में देर रात तक शराब बिकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लोगों ने खुलेआम देखा कि दुकान के अंदर से बोतलें दी जा रही थीं, वो भी रात 2 बजे तक। वीडियो में लोगों की नाराजगी भी साफ दिख रही है।
वायरल वीडियो pic.twitter.com/pHneqLY2o3
— Tandav media (@mediatandav) April 14, 2025