TI Arvind Kujur : कुजूर आत्महत्या मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा,प्रेमिका और उसका साथी करते थे कुजूर के साथ यह काम
टीआई की प्रेमिका और उसके साथी सोनू के साथ अन्य लोगों टीआई अरविंद कुजूर को काफी समय से ब्लैकमेल कर रहे थे।

- ब्लैकमेलिंग के पैसों से बनाई प्रॉपर्टी
- क्या प्रेमिका के साथ कई लोग थे शामिल
- टीआई ने एक गोली दीवार पर चलाई
TI Arvind Kujur : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में टीआई अरविंद कुजूर की खुदकुशी के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस की माने तो टीआई की प्रेमिका आशी राजा और उसके साथी सोनू सिंह से पूछताछ में ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
ब्लैकमेलिंग के पैसों से बनाई प्रॉपर्टी
अब पुलिस टीआई को ब्लैकमेल करने बाले आरोपियों से जुड़े सभी तकनीकी सबूत प्राप्त कर रही है।और यह भी बताया जा रहा है कि टीआई की प्रेमिका और उसके साथी सोनू के साथ अन्य लोगों टीआई अरविंद कुजूर को काफी समय से ब्लैकमेल कर रहे थे। ब्लैकमेलिंग के पैसों से उन्होंने काफी अच्छी प्रॉपर्टी बना ली थी।
और बताया जा रहा है कि बदमाशों ने ब्लैकमेलिंग के पैसों से गाड़ी, गहने, मकान, प्लॉट खरीदे थे।पुलिस अब बदमाशों से कैश को लेने में जुटी हुई है। सिटी कोतवाली थाना में कार्यरत टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।अब इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं।
टीआई ने एक गोली दीवार पर चलाई
6 मार्च को पेप्टेक टाउन इलाके में अपने घर पर टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।और अब केश को लेकर रोज खुलासे हो रहे है।और बताया जा रहा है कि टीआई ने एक गोली दीवार पर चलाई थी। फिर दूसरी गोली उन्होंने खुद को मार ली।केयरटेकर ने बताया है की वारदात की रात टीआई काफी गुस्से में थे।
और इतना ही नहीं वो फोन पर किसी से बातें भी कर रहे थे। पुलिस की जांच से सामने आया है कि टीआई कुजूर का आशी राजा नाम की युवती के अफेयर चल रहा था।और वो आशी से शादी भी करना चाहते थे।इतना ही नहीं उन्होंने आशी को एक रेंट पर रूम भी दिलाया था।अब केश में और भी नए खुलासे हो सकते है।
क्या प्रेमिका के साथ कई लोग थे शामिल
टीआई अरविंद कुजूर केस को लेकर नया अपडेट आया है। इस केश पर पुलीस की तहकीकात बढ़ती ही जा रही है पुलिस घटना के हर पहलू पर नजर रखे हुए है।लेकिन पुलिस की अभी तक जांच में आये तथ्यों से यह साफ नहीं हुआ है की लाखों करोड़ों की कमाई कहा गई है।
https://www.facebook.com/share/v/16BWLqHUvN/
बताया जा रहा है की टीआई ने यारबाजी में उड़ाया है।इस जाल में अकेली उसकी प्रेमिका ही शामिल नहीं बल्कि अन्य दूसरे लोग भी शामिल हो सकते है। ऐसा माना जा रहा है कि इस केस में जल्द और खुलासे होंगे।
सीएसपी अमन मिश्रा ने क्या कहा
सीएसपी अमन मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है की ब्लैकमेलिंग के जरिए जो भी सामग्री आरोपियो ने रखी है।उनको भी जांच में लिया गया है। सीसीटीवी से रिकॉर्डिंग ली जा रही है।बैंक खातों में लेनदेन को निकाला जा रहा है। और मोबाइल को भी जप्त कर लिया गया है।पुलिस इस मामले को लेकर हर एक बिंदु पर नजर रखे हुए है।टीआई की आत्महत्या के कारणों के बारे में पूछताछ और विभिन्न सुरागों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-MP Crime News : पुलिस ने दबोचा 2 नबालिको को, कार में मिला यह सामान,देखकर कर होश उड़ गए पुलिस के