आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये नरसिंहपुर पुलिस का ‘‘काम्बिंग गस्त’’ अभियान,
पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा रहा थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण, गुण्डे, वदमाश, असमाजिक तत्वों एवं अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध की जा रही ताबडतोड कार्यवाही।
Narsinghpur News : आगामी त्योहरों को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु नरसिंहपुर पुलिस द्वारा जिला अंतर्गत माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधियों में पुलिस का खौफ उत्पन्न कराना एवं आम नागरिक को पुलिस की उपस्थिति का सुखद अहसास कराना है।
अभियान के तहत जिला अंतर्गत नाईट काम्बिंग गस्त भी की गयी साथ ही स्थायी फरारी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड के साथ.साथ जिला बदर अपराधियों की औचक चैकिंग करना इसी के साथ-साथ थानों में लंबित गंभीर अपराधों के आरोपियों की तलाश करना है, अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु असमाजिक तत्वों की धरपकड की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा रहा थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण – जिले की पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा विगत रात्रि में थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण गया भ्रमण के दौरान धार्मिक स्थानों, संवेदनशील क्षेत्र, सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण किया गया ।
साथ ही चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर झुन्ड बनाकर खडे होने वाले व्यक्तियों से पूछाताछ कर चेतावनी दी गयी साथ ही होटल, ढाबा, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड को चैक किया गया एवं थाना प्रभारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री संदीप भूरिया द्वारा भी विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
गुण्डें, निगरानी वदमाश, जेल से मुक्त हुये एवं जिला बदर/निर्बधन आदेश वालों की चैकिंग – त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के के तहत विगत दिवस 46 गुडें/निगरानी वदमाश, 27 जेल से रिहा हुये अपराधियों एवं जिला बदर/निर्बधन आदेश वालों को चैक किया गया है।
नाईट काम्बिंग गस्त के दौरान लंबे समय से फरार इनामी स्थायी वारंटियों की घरपकड – जिले में चलाये गये नाईट काम्बिंग गस्त आपरेशन के दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये जिले भर में लंबे समय से फरार चल रहे 68 स्थाई वारंटी एवं 64 गिरफ्तारी वारंटों को तामील करने में सफलता प्राप्त हुयी।
अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही – अभियान के तहत विगत दिवस में अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 70 व्यक्तियों के विरूद्ध 126, 135 (3) बीएनएस, 10 व्यक्तियों के विरूद्ध 129 बीएनएस, एवं 1 व्यक्तियों के विरूद्ध 170 बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही – नरसिंहपुर पुलिस द्वारा त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु चलाये गये अभियान के तहत विगत दिवस 5 आरोपियों से 24 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 500 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया है, 2 आरोपियों से 30 पाव देशी शराब जप्त की गयी है।