Special FD Schemes : इन योजनाओं में निवेश करके मिलेगा लाखों का मुनाफा,जानिए कौनसी है स्कीम ? और कैसे करे निवेश
भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले दिनों ब्याज दर में कटौती की है।बैंकों की ब्याज दर आरबीआई की पॉलिसी के हिसाब से चलती हैं।इसलिए आने वाले समय में बैंक एफडी की ब्याज दर में कटौती कर सकते हैं।
- बैंकों की किफायती एफडी स्कीम
- एसबीआई अमृत वृष्टि स्कीम
- बैंक ऑफ बड़ौदा की नई स्कीम
Special FD Schemes : पिछले कुछ सालों में बैंकों की तरफ से एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दर में तेजी हो रही है।बैंकों की तरफ से ज्यादा ब्याज दर वाली खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम ने निवेशकों को काफी आकर्षित कर रही है।इन एफडी स्कीम में लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए मिलने वाले ऑफर जमाकर्ताओं, खासकर सीनियर सिटीजन को नॉर्मल एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले दिनों ब्याज दर में कटौती की है।बैंकों की ब्याज दर आरबीआई की पॉलिसी के हिसाब से चलती हैं।इसलिए आने वाले समय में बैंक एफडी की ब्याज दर में कटौती कर सकते हैं।
बैंकों की किफायती एफडी स्कीम
कई बड़े बैंकों की तरफ से ज्यादा ब्याज वाली एफडी स्कीम ऑफर की जा रही हैं। भारतीय स्टेट बैंक अमृत वृष्टि और अमृत कलश योजना लोगों को काफी पसंद किया जा रहा है।
इसके साथ ही इंडियन बैंक की आईएनडी सुप्रीम 300 दिन और आईएनडी सुपर 400 दिन एफडी स्कीम है। आईडीबीआई बैंक की उत्सव कॉलेबल एफडी स्कीम है।इन सभी एफडी स्कीम में आप 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं।
एसबीआई अमृत वृष्टि स्कीम
एसबीआई (SBI) की अमृत वृष्टि 444 दिन योजना आम नागरिकों के लिए 7.25% और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75% ब्याज दर देती है।इसी तरह, एसबीआई (SBI) की अमृत कलश 400 दिन योजना में आम नागरिकों को 7.10% और सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दिया जाता है।आसान शब्दों में कहें तो एसबीआई की इन दोनों ही योजनाओं में सीनियर सिटीजन को आम नागरिकों की तुलना में कुछ ज्यादा ब्याज मिलता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की नई स्कीम
बैंक ऑफ बड़ौदा ने जुलाई 2024 में मानसून धमाका नाम से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम शुरू की है।इसने 333 दिन तक की एफडी में आम लोगों के लिए 7.15% का ब्याज दिया जाएगा। इस पर सीनियर सिटीजन को 7.65% ब्याज दिया जाता है। इसमें 399 दिनों की एफडी पर आम निवेशकों के लिए 7.25% ब्याज दिया जाएगा।नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर 7.40% का ब्याज मिलेगा।सीनियर सिटीजन को 7.75% तक का ब्याज मिल सकता है।
आईडीबीआई बैंक स्कीम
आईडीबीआई बैंक की उत्सव कॉलेबल एफडी स्कीम में 300 से 700 दिन तक अलग-अलग अवधि के हिसाब से रिटर्न दिया जाता है इसके साथ ही इंडियन बैंक की आईएनडी सुप्रीम 300 दिन और आईएनडी सुपर 400 दिन एफडी स्कीम भी अच्छी ब्याज दर ऑफर करती हैं।इसमें सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05% तक का ब्याज मिलता है।