Shahdol News : नई नवेली दुल्हनके माथे में लगा सिंदूर अभी ठीक से सूखा भी नहीं था कि नवविवाहित हो गई विधवा …

Shahdol News : सुहागरात का तोहफा लेने निकला दूल्हा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खुशी मातम में बदली, नवविवाहिता के हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी

  • शादी के ठीक अगले दिन सड़क हादसे में दूल्हे की दर्दनाक मौत
  • सुहागरात का तोहफा लेने निकला था, बाइक से हुआ हादसा
  • दुल्हन की हथेलियों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि विधवा हो गई

Shahdol News : कहते हैं ना इस दुनिया में अपने सोचे कुछ नहीं होता, होता वही है जो विधाता को मंजूर होता है अभी शादी को 24 घंटे ही हुए थे और दुल्हन के हाथों में लगी मेहदी ठीक से खिल भी नहीं पाई थी कि दूल्हा दुनिया से चल बसा और हादसा भी इतना भयावह था कि रूह कांप जाए,

MP के शहडोल जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक नवविवाहित दूल्हे की शादी के ठीक अगले दिन दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक की भी जान चली गई, जबकि एक घायल अवस्था में अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

Narsinghpur News : पेड़ काटने की खबर दिखाना पड़ा भारी नरसिंहपुर में पत्रकार को धमकाने वाला लकी खनूजा FIR दर्ज

नई नवेली दुल्हन का सिंदूर अभी सूखा भी नहीं था कि वो विधवा का जीवन लेकर आ गया, इस हृदय विदारक घटना के बाद विवाह का जश्न मातम में बदल गया। यह दिल दहला देने वाली घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सरई सांधा के पास की है।

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के झिरिया निवासी 22 वर्षीय दीपेंद्र साकेत, निवासी ग्राम झिरिया, थाना ब्यौहारी, की शादी 20 अप्रैल को सीधी जिले के मगरोहर गांव में संपन्न हुई थी। शादी के अगले दिन, 21 अप्रैल को बारात विदाई के बाद वापस गांव लौटी।

Mp Corruption : धरती मां के लिए रिश्वत का सूटकेस, रीवा में फौजी का अनोखा विरोध, कलेक्टरेट में अफसरों की हालत पतली

दूल्हे को दहेज स्वरूप एक नई मोटरसाइकिल उपहार में मिली थी, शाम को दीपेंद्र अपनी पत्नी के लिए सुहागरात का खास तोहफा लेने मोटरसाइकिल से ब्यौहारी गया। लेकिन वापसी के समय, गांव से महज दो किलोमीटर पहले सराई सांधा के पास उनकी बाइक की आमने-सामने एक तेज रफ्तार दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि दीपेंद्र साकेत और दूसरी बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीपेंद्र के साथ पीछे बैठे एक अन्य युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जैसे ही दीपेंद्र की मौत की खबर गांव और ससुराल पहुंची, शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। नई नवेली दुल्हन का सिंदूर अभी सूखा भी नहीं था कि वो विधवा का जीवन लेकर आ गया।

ग्राम झिरिया और मगरोहर में यह खबर आग की तरह फैल गई। जिस घर में कुछ घंटे पहले ढोल-नगाड़े बजे थे, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। दीपेंद्र के माता-पिता, नवविवाहिता पत्नी और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वही इस पूरे मामले में शहडोल के एडिशनल एस.पी का कहना है कि सड़क हादसे में दूल्हे की दर्द नाक मौत हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Love Affair : संदूक में छुपा इश्क, विवाहिता ने ससुराल में प्रेमी को बुलाया, रात में हंगामा मचा और पुलिस तक पहुंचा मामला

Related Articles