Satna IT RAID : प्रदेश में आईटी की बड़ी कार्यवाही, व्यापारियों के 5 ठिकानों पर मारी रेड

राम ग्रुप के ठिकाने के साथ, गोयल ,सुनील सेनानी, अतुल मेहरोत्रा और हुंडी करोड़ी सीताराम अग्रवाल के ठिकाने पर यह छापा मारा गया है।

  • आयकर की टीम बाराती बनकर आई
  • सीडी लगाकर दाखिल हुई टीम
  • 5 कारोबारियों के ठिकाने पर छापा

Satna IT RAID : आयकर विभाग की टीम में सतना के पांच बड़े कारोबारी के ठिकाने पर छापा मारा है।आयकर विभाग की टीम लगभग 50 गाड़ियों में कारोबारी के ठिकाने पर पहुंची थी। राम ग्रुप के ठिकाने के साथ, गोयल ,सुनील सेनानी, अतुल मेहरोत्रा और हुंडी करोड़ी सीताराम अग्रवाल के ठिकाने पर यह छापा मारा गया है।

आयकर की टीम बाराती बनकर आई

आयकर विभाग की टीम ऐसी आई जैसे कोई बारात लेकर आता है। किसी को रेड का पता नहीं चला। आयकर टीम लगभग 50 गाड़ियों से ठिकानों पर पहुंची थी। और कर पर शादी के स्टीकर लगे हुए थे। वही बारात की गाड़ियों से अचानक आयकर विभाग के अधिकारी निकले और पूरे मोहल्ले में सन्नाटा छा गया। लोग वहीं के वहीं दंग रह गए।

सीढ़ी लगाकर दाखिल हुई टीम

आयकर की टीम सीताराम अग्रवाल के गौशाला चौक स्थित घर पर छापा मारने पहुंची इस दौरान कारोबारी के घर दरवाजे बंद थे ।और उन्होंने अधिकारियों के कहने पर भी दरवाजा नहीं खोला ऐसे में आयकर विभाग की टीम ने सीढ़ी लगाकर छत के जरिए घर में पहुंची और कार्यवाही जारी की।

_IT RAID
_IT RAID

5 कारोबारियों के ठिकाने पर छापा

सतना में मेहरोत्रा बिल्डकॉन के घर और कार्यालय,हुंडी कारोबारी रानू अग्रवाल के घर और होटल,संतोष गुप्ता की मिल, सुनील सेनानी बंधु के बिट कॉलेज और पान मसाला दुकान,राजकुमार अग्रवाल के घर और फ्लाई फैक्ट्री में एक साथ आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की है। छापेमारी के दौरान करोड़ों के बेनामी सौदे और हुंडी के दस्तावेज मिले हैं। जिन्हें जप्त कर लिया गया है।

इतने अधिकारी हुए शामिल

सतना में हुई इतनी बड़ी छापेमारी को लेकर आयकर विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।जानकारी के अनुसार सतना में इस छापेमारी में भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अधिकारी शामिल किए गए हैं। और बताया जा रहा है कि सतना में यह आयकर विभाग की अब तक की सबसे बड़ी रेड है।

यह भी पढ़ें:-Cabinet meeting: भोपाल में जुटेगी कैबिनेट, कई बड़े फैसले संभव जानिए खास बाते

Related Articles