Mahakumbh Traffic in Prayagraj : चारो ओर से प्रयागराज पहुंचना पड़ेगा भरी,लगा कई किलो मीटर लंबा जाम, पुलिस प्रशासन कर रहा है लोगो से अपील,जानिए

  • प्रयागराज में लगे भीषण जाम
  • प्रयागराज में उतरा जनसैलाब
  • एक किमी का सफर दो से तीन घंटे में
  • श्रद्धालु ने सुनाई  अपने सफर की कहानी

Mahakumbh Traffic in Prayagraj : प्रयागराज में चल रहे संगम स्नान के लिए श्रद्धालु हजारों की संख्या में आ रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं देश भर से लोग प्रयागराज बस गाड़ी और ट्रेनों के जरिए पहुंच रहे हैं आज सुबह 3:00 बजे से ही स्नान जारी है

जिसके चलते प्रयागराज आने और जाने वाले रास्तों पर भीषण जाम लगा हुआ है महाकुंभ की वजह से प्रयागराज ही नहीं इसके आसपास के जिलों में भी जाम की समस्या हो रही है श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं माघ पूर्णिमा से पहले महाकुंभ में महा जाम की स्थिति बन रही है

प्रयागराज में लगे भीषण जाम

प्रयागराज पहुंचने में श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार प्रयागराज में चारों तरफ से श्रद्धालु आ रहे हैं। फाफामऊ, झूंसी, नैनी, वाराणसी-प्रयागराज रोड यानी जीटी रोड (सुलेम सराय) में जगह जगह जाम लगा हुआ है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार रुक गई है। तो वहीं सड़कों पर चलने वाले यात्री घंटों में घाटों तक पहुंच रहे हैं।

प्रयागराज में उतरा जनसैलाब

प्रयागराज में वसंत पंचमी के बाद शनिवार को लगातार पांचवें दिन शहरी व श्रद्धालु भीषण जाम में फस गए है।शहर से लेकर जनपदीय इंट्री प्वाइंटों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है।

मुख्य मार्ग चोक होने पर शहरों में गलियां भी पट गई। सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों में सुबह से रात तक 10-10 किमी तक एक के पीछे एक वाहन लगे रहे।और घंटो तक भीड़ से निकला नहीं जा रहा है।

एक किमी का सफर दो से तीन घंटे में

एक किमी की दूरी तय करने में रविवार को लोगों को दो से तीन घंटे का समय लगा है।12 घंटे के भीतर तीन गाड़ियां ओवरहीट होने की वजह से जल गई।  फायर कर्मियों ने तो एक गाड़ी का शीशा तोड़कर कार सवारों को बाहर निकाला है। इस दौरान दो लोग बुरी तरह से आग में झुलश गए।

जनपदीय सीमा पर स्थित सभी सात प्रमुख मार्गों पर भी जाम से श्रद्धालु दिन भर झूझते रहे। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर श्रृंग्वेरपुर धाम से मलाक हरहर का 23 किलोमीटर का सफर तय करने में चार घंटे से ज्यादा का वक्त लगा।

श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा

वसंत पंचमी के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ गई है।उससे ट्रैफिक को लेकर की जा रही सभी व्यवस्था काम नही कर रही है।चौखंडी निवासी अधिवक्ता शांतनु सिंह कहते हैं कि मुख्य स्नान पर्वो पर यातायात को लेकर दिक्कत की बात समझी जा सकती थी।

आम दिनों में भी उसी तरह जाम लग रहा है। इसी तरह बैरहना निवासी संजय सिंह कहते हैं कि शहर के साथ ही जिले की सीमाओं पर भी वाहनों का कतार लगी हुई है।

श्रद्धालु ने सुनाई  अपने सफर की कहानी

फैजाबाद से आए पीतांबर शुक्ला मिले उन्होंने कहा कि फैजाबाद से शनिवार शाम पांच बजे चले थे। पांच घंटे का रास्ता तय करने में 17 घंटे का समय लगा। यहां भी भीषण जाम लगा हुआ है।और पता नहीं संगम पहुंचने में और कितनी समय लग सकता है।

इसी तरह गीता निकेतन सोहबतियाबाग के पास मिले अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा  कि वह कानपुर से आए हैं। कानपुर से शनिवार दोपहर में चले थे। बालसन से गीता निकेतन तक पहुंचने में ही एक घंटे का समय लग गया है।

प्रयागराज जंक्शन बंद

प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज संगम स्टेशन को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है।रेलवे प्रशासन ने कुछ जरूरी निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन को निर्धारित समय के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।इस दौरानशार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन की व्यवस्था की गई है।

Related Articles