Lokayouct Ection : मध्यप्रदेश पुलिस ने 5000 और 2000 में अपना ईमान बेच रहे हवलदार और पटवारी को पकड़ा
एक मामला छतरपुर और एक रीवा से सामने आया है।जहा एक हवलदार और एक पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोचा है।
- एमपी से रिसवत के मामले आए सामने
- हवलदार रिश्वत लेते हुए पकड़ाया
- पटवारी ने की 2000 रुपए रिश्वत की मांग
Lokayouct Ection : रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। और प्रदेश में हम आए दिन रिश्वत के मामले देख रहे है।और फिर भी रिसवत खोर बाज नहीं आ रहे है। हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है ऐसे ही दो ताजा मामला मध्यप्रदेश से सामने आए है।एक मामला छतरपुर और एक रीवा से सामने आया है।जहा एक हवलदार और एक पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोचा है।
हवलदार रिश्वत लेते हुए पकड़ाया
छतरपुर में मंगलवार को एक मामला सामने आया है जिसमें होमगार्ड कार्यालय में हवलदार सुरेन्द्र राय को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर हवलदार सुरेन्द्र राय ने एक आधार केन्द्र संचालित करने वाले मनीष तिवारी से 5 हजार रुपए की रिसवत ले रहा था।
जिस पर सागर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कारवाही की है।शिकायत कर्ता मनीष तिवारी ने कहा है कि वो होमगार्ड कार्यालय में आधार केन्द्र संचालित करता है लेकिन नियम विरुद्ध हवलदार सुरेन्द्र राय उससे किराए के नाम पर रिश्वत मांग कर रहे थे।
सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
फरियादी मनीष तिवारी ने हवलदार के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सागर लोकायुक्त से की।लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर लोकयुक्त की टीम ने जाल तैयार किया।फरियादी मनीष तिवारी को रिश्वत के पांच हजार रुपए लेकर भेज दिया। हवलदार सुरेन्द्र राय ने रिश्वत देने के लिए फरियादी को होमगार्ड कार्यालय में बुलाया और यहीं पर रिश्वत लेते हुए उसे रंगेहाथों दबोच लिया।
पटवारी ने की 2000 रुपए रिश्वत की मांग
मऊगंज जिले के नईगढ़ी तहसील के खुझ कटरा गांव के निवासी रामनिवास तिवारी पिता विधाता प्रसाद तिवारी 48 वर्षीय की ओर से कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज की थी।कि उनके ग्राम जैकरा पटवारी हल्का घूमा स्थित पैतृक भूमि आरजी क्रमांक 13 की इत्तलावी दर्ज करने तथा स्थल निरीक्षण आवेदन प्रस्तुत करने के लिए पटवारी कमलेश सिंह पटेल पटवारी हल्का घूमा वृत्त सोहागी तहसील त्योंथर जिला रीवा द्वारा 2000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। और शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त द्वारा जाल तैयार किया गया।
पटवारी ने जैसी ही दो हजार रुपए की रिश्वत ली तो उसके कुछ ही देर बाद ही लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा।उसके हाथ धुलवाए गए तो उससे रंग छूट गया जिससे यह साबित हो गया कि उसने वही नोट लिए हैं। और लोकायुक्त की टीम ने केमिकल मिलाकर शिकायतकर्ता को दिया था।इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें:-शराब विभाग के सहायक आबकारी आयुक्त को ले डूबी शराब हो गया बड़ा एक्शन